राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक के लिए लिखित परीक्षा के लिए निम्नलिखित परीक्षा केन्द्र चुने गये है।
-जयपुर
-जोधपुर
-अजमेर
-अलवर
-बीकानेर
-झुन्झुनू
-कोटा
-सीकर
-गंगानगर
-उदयपुर
इन सभी केन्द्रो पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम प्रवेश पत्र 28 फरवरी, 2018 से प्रारम्भ होगा प्रथम प्रवेश पत्र में परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा का स्थान की अंकित मिलेगा।
परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पहले द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा की दिनांक, परीक्षा की पारी एवं परीक्षा केन्द्र की सुचना उपलब्ध होगी।
click here Download Rajasthan Police Constable Admit Card 2018
भर्ती हेतु चयन प्रकिया
परीक्षा के सभी चरणों के कुल 100 अंक होगे जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी-
1. कॉन्स्टेबल सामान्य/अॉपरेटर
लिखित परीक्षा- 75 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा- 15 अंक
दक्षता परीक्षा- लागू नहीं
विशेष योग्यता (एन.सी.सी, होमगार्ड प्रमाण पत्र)- 10 अंक (5-5 अंक)
कुल अंक- 100
2. कॉन्स्टेबल चालक
लिखित परीक्षा- 75 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा- 10 अंक
दक्षता परीक्षा- 10 अंक
विशेष योग्यता (एन.सी.सी, होमगार्ड प्रमाण पत्र)- लागू नहीं
कुल अंक- 100
Download here Rajasthan Police Constable Exam Syllabus
Nice
ReplyDeletethanks
Delete