Ads Area

उपखंड अधिकारी (Sub Divisional Officer- SDO)

उपखंड अधिकारी (Sub Divisional Officer/ SDO)-

  • RAS अधिकारी का उपखंड अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाता है।


नियुक्ति (Appointment)- 

  • राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) की नियुक्ति राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (Department of Personnel- DOP) के द्वारा की जाती है।

  • राजस्थान ने उपखंड अधिकारी की नियुक्ति दो तरह से होती है। जैसे-
  • (I) सीधी भर्ती द्वारा- लगभग 66% लोग सीधी भर्ती द्वारा उपखंड अधिकारी (SDO) बनते हैं।

  • (II) पदोन्नति द्वारा- लगभग 34% लोग पदोन्नत होकर उपखंड अधिकारी (SDO) बनते हैं।


स्थानांतरण (Transfer)-

  • राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) का स्थानांतरण राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (Department of Personnel- DOP) के द्वारा किया जाता है।


निलंबन (Suspension)-

  • राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) का निलंबन राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (Department of Personnel- DOP) के द्वारा किया जाता है।


निष्कासन (Terminate)-

  • राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) का निष्कासन राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (Department of Personnel- DOP) के द्वारा किया जाता है।


कार्यकाल (Tenure)-

  • राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) का कार्यकाल अनिश्चित है अर्थात् SDO का कार्यकाल निश्चित नहीं है।


उपखंड अधिकारी के अन्य नाम (Other Name of SDO)-

  • राजस्थान- राजस्थान में उपखंड अधिकारी (SDO) का पूरा नाम उपखंड अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Sub Divisional Officer and Executive Magistrate) है।
  • तमिलनाडु- तमिलनाडु में उपखंड अधिकारी (SDO) को उप जिला कलेक्टर (Sub Collector) कहा जाता है।
  • महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में उपखंड अधिकारी (SDO) को प्रांत अधिकारी (Provincial Officer) कहा जाता है।


उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer)-

  • 1. राजस्व अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Revenue Officer)
  • 2. दंडनायक के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Magistrate)
  • 3. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Administrative Officer)
  • 4. निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Election Officer)

  • 5. प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Protocol Officer)


1. राजस्व अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Revenue Officer)-

  • (I) उपखंड में राजस्व संग्रहण (Revenue Collection) को सुनिश्चित करना। (To ensure revenue collection in subdivision)
  • (II) भू अभिलेखों का प्रबंधन (Management of Land Records) जैसे-
    • (A) जमाबंदी (Jamabandi)
    • (B) भू-नक्सा (Land Maps)
    • (C) नामांतरकरण पंजिका (Mutation Register)
  • (III) अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों पर नियंत्रण (Control over subordinate revenue staff)  जैसे-
    • (A) तहसीलदार (Tehsildar- TDR)
    • (B) नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar- NTDR)
    • (C) गिरदावर या राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector- RI)
    • (D) पटवारी (Patwari)
  • (IV) भूमि रूपांतरण संबंधी कार्य (Land conversion related work)- 5 हजार वर्ग मीटर तक की भूमि का रूपांतरण (Conversion of land up to 5 thousand square meters)
  • (V) विभिन्न भू-राजस्व कार्यों का क्रियान्वयन (Execution of land revenue acts) जैसे-
    • (A) राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (Rajasthan Land Revenue Act, 1956)
    • (B) राजस्थान काश्ताकारी अधिनियम 1955 (Rajasthan Tenancy Act, 1955)
  • (VI) उपखंड में विभिन्न राजस्व अभियानों का क्रियान्वयन (Execution of various revenue campaign in sub division) जैसे-
    • (A) प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan)
    • (B) न्याय आपके द्वार अभियान (Nyay Aapke Dwar Abhiyan)
    • (C) आपका जिला आपकी सरकार अभियान (Aapka Jila Aapki Sarkar Abhiyan)
  • (VII) सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकना (Prohibition on encroachment on government land)
  • (VIII) पत्थरगढी के आदेश (Order of pathargadhi)
  • (IX) राजस्व अपीलों पर सुनवाई करना (To hearing revenue appeals)


2. दंडनायक के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Magistrate)-

  • (I) उपखंड में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना। (To Maintain law and order of sub division)
  • (II) उपखंड में कर्फ्यू लगाना। (To impose curfew in sub division)- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत (Under Section 144 of the Code of Criminal Procedure/ CrPC)
  • (III) उपखंड में शांति भंग के मामलों में जमानत प्रदान करना। (To grant bail in public nuisance matters in sub division)- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत (Under Section 151 of the Code of Criminal Procedure/ CrPC)
  • (IV) उपखंड में पुलिस थानों व उप कारागारों का निरीक्षण करना। (Inspection of police stations and sub jails of sub division)


3. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Administrative Officer)-

  • (I) उपखंड के प्रशासनिक विभागों में समन्वय सुनिश्चित करना। (To ensure coordination in administrative departments of sub division)
  • (II) उपखंड के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करना। (Inspection of government offices of sub division)
  • (III) विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करना। (To issue various certificates) जैसे-
    • (A) जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
    • (B) EWS प्रमाण पत्र (EWS Certificate)
  • (IV) उपखंड में जनगणना व पशुगणना। (Census and livestock in sub division)
  • (V) उपखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुनिश्चित करना। (To ensure public distribution system in sub division)- उचित मूल्य की दुकान द्वारा (by fair price shop)
  • (VI) उपखंड में जन शिकायतों की सुनवाई करना। (To hear public grievances in sub division)- उपखंड अधिकारी उपखंड स्तरीय जन शिकायत एवं सतर्कता समिति समिति का अध्यक्ष होता है। (Sub Divisional Officer is chairperson of Sub Divisional Level Public Grievances and Vigilance Committee)


4. निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Election Officer)-

  • (I) उपखंड अधिकारी MP व MLA के चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) होता है। (Sub Divisional Officer is Assistant Returning Officer in MP and MLA elections) एवं प
  • (II) उपखंड अधिकारी पंचायती राज संस्थाओं (PRI) व शहरी स्थानीय निकायों (ULB) के चुनाव में निर्वाचन अधिकारी (RO) होता है। उपखंड अधिकारी (Sub Divisional Officer is Returning Officer in PRI and ULB elections) होता है।
  • (III) बूथ स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति करना। (Appointment of Booth Level Officer/BLO)
  • (IV) उपखंड में मतदाता सूचियों का नवीनीकरण करना। (Update of voter list or electoral in sub division)
  • (V) उपखंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करवाना। (Execution of voter awareness program in sub division)
  • (VI) चुनावों के दौरान उपखंड में आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना। (To ensure execution of Mode Code of Conduct in sub division during elections)


5. प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Sub Divisional Officer as Protocol Officer)-

  • (I) प्रोटोकोल अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी उपखंड में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की आगवानी करता है। (As Protocol Officer Sub Divisional Officer receives various dignitaries in sub division) जैसे-
  • (A) केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers of Central Government)
  • (B) राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers of State Government)


उपखंड अधिकारी के समक्ष चुनौतियां (Challenges in front of Sub Divisional Officer)-

  • (I) अनिश्चित कार्यकाल (Uncertain Tenure)
  • (II) राजनीतिक हस्तक्षेप (Political Interference)
  • (III) मानव संसाधन का अभाव (Lack of human resources)
  • (IV) पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय का अभाव (Lack of coordination with police administration)
  • (V) उपखंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य समन्वय का अभाव (Lack of coordination between officers and employees in sub division)
  • (VI) उपखंड में बढ़ती कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधित समस्याएं (Increasing law and order related problems in sub division)
  • (VII) बढ़ती VIP संस्कृति या प्रोटोकोल कार्य (Increasing VIP culture or protocol work)


Full Form-

  • RAS Full Form- Rajasthan Administrative Service (राजस्थान प्रशासनिक सेवा)

  • RTS Full Form- Rajasthan Tehsildar Service (राजस्थान तहसीलदार सेवा)
  • SDO Full Form- Sub Divisional Officer (उपखंड अधिकारी)
  • BLO Full Form- Booth Level Officer (बूथ स्तर अधिकारी)
  • VIP Full Form- Very Important Person (अति महत्वपूर्ण व्यक्ति)
  • CrCP Full Form- Code of Criminal Procedure (दंड प्रक्रिया संहिता)
  • TDR Full Form- Tehsildar (तहसीलदार)
  • NTDR Full Form- Nayab Tehsildar (नायब तहसीलदान)
  • RI Full Form- Revenue Inspector (गिरदावर या राजस्व निरीक्षक)
  • MP Full Form- Member of Parliament (संसद का सदस्य / सांसद)
  • MLA Full Form- Member of Legislative Assembly (विधानसभा सदस्य/ विधायक)
  • PRI Full Form- Panchayati Raj Institution (पंचायती राज संस्थान)
  • ULB Full Form- Urban Local Bodies (शहरी स्थानीय निकाय)
  • MCC Full Form- Mode Code of Conduct (आदर्श आचार संहिता)
  • RO Full Form- Returning Officer (निर्वाचन अधिकारी)
  • ARO Full Form- Assistant Returning Officer (सहायक निर्वाचन अधिकारी)
  • DOP Full Form- Department of Personnel (कार्मिक विभाग)
  • EWS Full Form- Economically Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)


अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-

  • उपखंड अधिकारी के द्वारा यदि उपखंड में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाना है तो इसी अनुमती जिला कलेक्टर से लेनी होती है।
  • उपखंड अधिकारी (SDO) के पद पर RAS अधिकारी को नियुक्त किया जाता है।
  • यदि कोई व्यक्ति तहसीलदार (RTS) के पद पर है तो वह लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल के बाद पदोन्नति से उपखंड अधिकारी (SDO) बनता है।
  • उपखंड अधिकारी (SDO) उपखंड में किसी भी सरकारी कार्यालय से किसी भी व्यक्ति को बूथ स्तर अधिकारी (Booth Level Officer- BLO) नियुक्त कर सकता है।

  • राजस्थान में यदि कोई व्यक्ति सीधा उपखंड अधिकारी बनना चाहता है तो उसके लिए RAS भर्ती एक माध्यम है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad