Ads Area

सूती वस्त्र उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

सूती वस्त्र उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-

  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सबसे प्राचीन उद्योग है।
  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सबसे बड़ा उद्योग है।
  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सर्वाधिक रोजगार देने वाला उद्योग है।


1 नवम्बर 1956-

  • राजस्थान में 1 नवम्बर 1956 तक केवल 7 सूती वस्त्र मिले थी।
  • राजस्थान में वर्तमान में कुल 23 सूती वस्त्र मिले है।
  • 23 सूती वस्त्र मिलों में से 17 सूती वस्त्र मिले निजी क्षेत्र की है।


राजस्थान में वर्तमान में सूती वस्त्र की कुल मिले निम्नलिखित है-

  • राजस्थान में वर्तमान में कुल 23 सूती वस्त्र मिले है।
  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 17 निजी क्षेत्र की सूती वस्त्र मिले है।
  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 1 सार्वजनिक क्षेत्र की सूती वस्त्र मिले है।
  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 3 सहकारी क्षेत्र की सूती वस्त्र मिले है।


भीलवाड़ा (राजस्थान)-

  • राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केन्द्र भीलवाड़ा है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक सूती या काॅटन वस्त्र की मिले भीलवाड़ा में है इसीलिए भीलवाड़ा को राजस्थान का मैनचेस्टर या राजस्थान की टैक्सटाइल सिटी भी कहते हैं।


राजस्थान की प्रमुख सूती वस्त्र मिले-

  • 1. द कृष्णा मिल्स लिमिटेड
  • 2. एडवर्ड मिल्स लिमिटेड
  • 3. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड
  • 4. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड
  • 5. राजस्थान सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड
  • 6. श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड
  • 7. गंगापुर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड
  • 8. श्री विजय काॅटन मिल्स लिमिटेड
  • 9. आदित्य सूती वस्त्र मिल
  • 10. मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड
  • 11. सार्दुल टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड
  • 12. उदयपुर काॅटन मिल्स


1. द कृष्णा मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- ब्यावर, अजमेर (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1889
  • संस्थापक- सेठ दामोदर दास राठी
  • विशेषता-

  • द कृष्णा मिल्स लिमिटेड राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में स्थित है।
  • द कृष्णा मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1889 में की गई थी।
  • द कृष्णा मिल्स लिमिटेड का संस्थापक 'सेठ दामोदर दास राठी' है।

  • द कृष्णा मिल्स लिमिटेड राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल है।
  • द कृष्णा मिल्स लिमिटेड राजस्थान की प्रथम निजी क्षेत्र की सूती वस्त्र मिल है।
  • स्थापना के समय द कृष्णा मिल्स लिमिटेड निजी क्षेत्र की मिल थी वर्तमान में यह सहकारी क्षेत्र की मिल है।


2. एडवर्ड मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- ब्यावर, अजमेर (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1906
  • विशेषता-

  • एडवर्ड मिल्स लिमिटेड राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में स्थित है।
  • एडवर्ड मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1906 में की गई थी।

  • एडवर्ड मिल्स लिमिटेड राजस्थान की दुसरी सूती वस्त्र मिल है।
  • एडवर्ड मिल्स लिमिटेड राजस्थान की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रथम सूती वस्त्र मिल है।
  • एडवर्ड मिल्स लिमिटेड मिल सन् 1998 से बंद है।


3. महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- ब्यावर, अजमेर (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1925
  • विशेषता-

  • महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में स्थित है।
  • महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1925 में की गई थी।
  • महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड राजस्थान की तीसरी सूती वस्त्र मिल है।


4. महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- पाली (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1942
  • विशेषता-

  • महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड राजस्थान के पाली जिले में स्थित है।
  • महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1942 में की गई थी।
  • महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड राजस्थान की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल है।


5. राजस्थान सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- गुलाबपुरा, भीलवाड़ा (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1965

  • विशेषता-
  • राजस्थान सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में स्थित है।
  • राजस्थान सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1965 में की गई थी।
  • राजस्थान सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड राजस्थान की प्रथम सहकारी सूती वस्त्र मिल है।


6. श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- हनुमानगढ़ (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1978

  • श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है।
  • श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1978 में की गई थी।


7. गंगापुर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- गंगापुर, भीलवाड़ा (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1981

  • गंगापुर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में स्थित है।
  • गंगापुर सहकारी कताई मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1981 में की गई थी।


8. श्री विजय काॅटन मिल्स लिमिटेड-
  • स्थित- विजयनगर, अजमेर (राजस्थान)

  • श्री विजय कॉटन मिल्स लिमिटेड राजस्थान के अजमेर जिले के विजयनगर में स्थित है।


9. आदित्य सूती वस्त्र मिल-
  • स्थित- किशनगढ़, अजमेर (राजस्थान)

  • आदित्य सूती वस्त्र मिल राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित है।


10. मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- भीलवाड़ा (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1938
  • मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित है।
  • मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1938 में की गई थी।


11. सार्दुल टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड-

  • स्थित- श्री गंगानगर (राजस्थान)

  • स्थापना- सन् 1946
  • सार्दुल टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में स्थित है।
  • सार्दुल टैक्सटाइल मिल्स लिमिटेड की स्थापना सन् 1946 में की गई थी।


12. उदयपुर काॅटन मिल्स-

  • स्थित- उदयपुर (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1961
  • उदयपुर कॉटन मिल्स राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है।
  • उदयपुर कॉटन मिल्स की स्थापना सन् 1961 में की गई थी।

Post a Comment

2 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads