Ads Area

राजस्थान के प्रमुख बालुका स्तूप (Major Sand Dunes of Rajasthan)

राजस्थान के प्रमुख बालुका स्तूप (Major Sand Dunes of Rajasthan)-

    • बालुका स्तूप (Sand Dune)
    • बालुका स्तूप के प्रकार (Types of Sand Dunes)-
    • 1. बरखान बालुका स्तूप (Barkhan Sand Dune)
    • 2. अनुप्रस्थ बालुका स्तूप (Transverse Sand Dune)
    • 3. अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप (Longitudinal Sand Dune)
    • 4. पैराबोलिक बालुका स्तूप (Parabolic Sand Dune)
    • 5. सीफ बालुका स्तूप (Seif Sand Dune)
    • 6. तारानुमा बालुका स्तूप (Star Type Sand Dune)
    • 7. स्रब कापीस बालुका स्तूप (Shrub Coppice Sand Dune)
    • 8. नेटवर्क बालुका स्तूप (Network Sand Dune)


                    बालुका स्तूप (Sand Dune)-

                    • जब पवन (Wind) के द्वारा मिट्टी (Soil) का निक्षेपण या जमाव (Deposit) होता है तो निर्मित संरचना को बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • राजस्थान में सर्वाधिक बालुका स्तूप जैसलमेर जिले में पाये जाते हैं।
                    • राजस्थान में सभी प्रकार के बालुका स्तूप जोधपुर जिले में पाये जाते हैं।


                    बालुका स्तूप के प्रकार (Types of Sand Dunes)-

                    • बालुका स्तूपों के प्रकार निश्चित नहीं होते हैं।

                    • राजस्थान में पाये जाने वाले प्रमुख बालुका स्तूप निम्न है।-


                    1. बरखान बालुका स्तूप (Barkhan Sand Dune)-

                    • जब पवन के द्वारा मिट्टी का निक्षेपण अर्द्धचन्द्राकार आकृति (Crescent Shape) में होता है तो निर्मित स्थलाकृति को बरखान बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • बरखान बालुका स्तूप के दोनों भुजाओं के मध्य की चौड़ाई 100 से 200 मीटर तक होती है।
                    • बरखान बालुका स्तूप की ऊँचाई 10 से 20 मीटर तक होती है।
                    • बरखान बालुका स्तूप सर्वाधिक गतिशील होते हैं इस कारण बरखान बालुका स्तूप मरुस्थलीकरण में सर्वाधिक योगदान देते हैं।
                    • राजस्थान में बरखान बालुका स्तूप सर्वाधिक शेखावाटी (सर्वाधिक चूरू के भालेरी गाँव में) एवं बीकानेर में पाये जाते हैं।
                    • भालेरी गाँव राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है।


                    2. अनुप्रस्थ बालुका स्तूप (Transverse Sand Dune)-

                    • जब पवन के द्वारा मिट्टी का निक्षेपण पवन की दिशा के समकोण (Right Angle) पर होता है तो निर्मित स्थलाकृति तो अनुप्रस्थ बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • राजस्थान में अनुप्रस्थ बालुका स्तूप सामान्यतः जोधपुर, बीकानेर एवं बाड़मेर में पाये जाते हैं।


                    3. अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप (Longitudinal Sand Dune)-

                    • अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप को रेखीय बालुका स्तूप (Linear Sand Dune) भी कहा जाता है।
                    • जब पवन के द्वारा मिट्टी का निक्षेपण पवन की दिशा के समानांतर होता है तो निर्मित स्थलाकृति को अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप सामान्यतः नदियों या नदि बेसिनों के पास अधिक पाये जाते हैं। जैसे- लूनी बेसिन, जवाई बेसिन व घग्गर बेसिन
                    • राजस्थान में अनुदैर्ध्य बालुका स्तूपों का विस्तार सर्वाधिक (क्रमशः)-
                    • (I) जैसलमेर (Jaisalmer)- सर्वाधिक (पहला स्थान)
                    • (II) बीकानेर (Bikaner)- दूसरा स्थान


                    4. पैराबोलिक बालुका स्तूप (Parabolic Sand Dune)-

                    • पैराबोलिक बालुका स्तूप को परवलयिक बालुका स्तूप भी कहा जाता है।
                    • बरखान के विपरित या महिलाओं के बालों की हैयर पिन (क्लिप) जैसे बालूका स्तूप पैराबोलिक बालुका स्तूप कहलाते हैं।
                    • राजस्थान में पैराबोलिक बालुका स्तूप सामान्यतः जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर एवं जोधपुर में अधिक पाये जाते हैं।
                    • पैराबोलिक बालुका स्तूप राजस्थान में सर्वाधिक पाये जाते हैं क्योंकि पैराबोलिक बालुका स्तूप सभी मरुस्थलीय जिलों में मिलते हैं या पाये जाते हैं।


                    5. सीफ बालुका स्तूप (Seif Sand Dune)-

                    • बरखान के निर्माण के दौरान जब पवन की दिशा में परिवर्तन होता है तो बरखान की एक भुजा आगे की ओर बढ़ जाती है जिससे निर्मित बालुका स्तूप को सीफ बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • अथवा
                    • एक भुजा वाले बरखान बालुका स्तूप को सीफ बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • राजस्थान में सीफ बालुका स्तूप सामान्यतः बीकानेर, जैसलमेर एवं शेखावाटी में पाये जाते हैं।


                    6. तारानुमा बालुका स्तूप (Star Type Sand Dune)-

                    • अनियमित हवाओं या अनिश्चित हवाओं से निर्मित बालुका स्तूप जिसमें तीन या तीन से अधिक भुजाएं होती है उन्हें तारानुमा बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • राजस्थान में तारानुमा बालुका स्तूपों का विस्तार सर्वाधिक (क्रमशः)-
                    • (I) जैसलमेर
                    • (II) सूरतगढ़ (श्री गंगानगर)
                    • (III) बीकानेर


                    7. स्रब कापीस बालुका स्तूप (Shrub Coppice Sand Dune)-

                    • मरुस्थल में झाड़ियों (Bushes/Shrub) के पास बनने वाले छोटे बालुका स्तूप को स्रब कापीस बालुका स्तूप कहा जाता है।
                    • राजस्थान में स्रब कापीस बालुका स्तूप सर्वाधिक जैसलमेर, बीकानेर में पाये जाते हैं।
                    • स्रब कापीस बालुका स्तूपों को नेबखा (Nebkha) भी कहा जाता है।


                    8. नेटवर्क बालुका स्तूप (Network Sand Dune)-

                    • एक दूसरे से जुड़े हुए या आपस में जुड़े हुए बालुका स्तूप नेटवर्क बालुका स्तूप कहलाते हैं।

                    • राजस्थान में नेटवर्क बालुका स्तूप सर्वाधिक जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर एवं बाड़मेर में पाये जाते हैं।


                    समकोण पर बनने वाले बालुका स्तूप के उदाहरण-

                    • (I) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप (Transverse Sand Dune)
                    • (II) बरखान बालुका स्तूप (Barkhan Sand Dune)
                    • (III) पैराबोलिक बालुका स्तूप (Parabolic Sand Dune)


                          समानांतर बालुका स्तूप के उदाहरण-

                            • (I) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप (Longitudinal Sand Dune)
                            • (II) सीफ बालुका स्तूप (Seif Sand Dune)

                            Post a Comment

                            0 Comments

                            Below Post Ad

                            Latest Post Down Ads