राजस्थान में सीमेंट उद्योग (Cement Industry in Rajasthan)-
- स्रोत (Source)- सीमेंट उद्योग का स्रोत सिलिका (Silica), जिप्सम (Gypsum), चूना पत्थर (Limestone) आदि होता है।
- भारत में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है।
- राजस्थान में सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन चित्तौड़गढ़ में होता है।
- भारत का सीमेंट शहर (Cement City of India) निम्बाहेड़ा को कहा जाता है।
- निम्बाहेड़ा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
- भारत में सीमेंट में सर्वाधिक उत्पादन अल्ट्राटेक सीमेंट का होता है।
एसीसी सीमेंट फैक्ट्री (ACC Cement Factory)-
- ACC Full Form = Associated Cement Company
- ACC का पूरा नाम = एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी
- स्थित (Located)- लाखेरी, बूंदी, राजस्थान (Lakheri, Bundi, Rajasthan)
- नींव (Foundation)- राजस्थान में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री की नींव 1912-13 में रखी गई थी।
- स्थापना (Established in)- राजस्थान में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना 1915 में की गई थी।
- उत्पादन (Production)- राजस्थान में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में 1917 में उत्पादन शुरू हुआ था।
- राजस्थान में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना क्लिक निक्सन कंपनी के सहयोग से हुई है।
- एसीसी सीमेंट फैक्ट्री राजस्थान की पहली सीमेंट फैक्ट्री है।
राजस्थान की प्रमुख सीमेंट फैक्ट्रियां (Main Cement Factories of Rajasthan)-
- 1. ACC सीमेंट फैक्ट्री (ACC Cement Factory)- लाखेरी, बूंदी
- 2. श्री राम सीमेंट फैक्ट्री (Shriram Cement Factory)- कोटा
- 3. मंगलम सीमेंट फैक्ट्री (Mangalam Cement Factory)- मोडक, कोटा (Modak, Kota)- मंगलम सीमेंट फैक्ट्री को बिरला उत्तम सीमेंट (Birla Uttam Cement) भी कहा जाता है।
- 4. JK सीमेंट फैक्ट्री (JK Cement Factory)- निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
- 5. अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री (UltraTech Cement Factory)- चित्तौड़गढ़
- 6. चेतक सीमेंट फैक्ट्री (Chetak Cement Factory)- चित्तौड़गढ़
- 7. लाफार्ज सीमेंट फैक्ट्री (Lafarge Cement Factory)- चित्तौड़गढ़
- 8. वंडर सीमेंट फैक्ट्री (Wonder Cement Factory)- R.k नगर, चित्तौड़गढ़
- 9. JK लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री (JK Lakshmi Cement Factory)- सिरोही
- 10. बिनानी सीमेंट फैक्ट्री (Binani Cement Factory)- पिंडवाड़ा, सिरोही
- 11. बांगर सीमेंट फैक्ट्री (Bangur Cement Factory)- पाली
- 12. अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री (Ambuja Cement Factory)- राबड़ियावास, पाली (Rabariyawas, Pali)
- 13. अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री (Ambuja Cement Factory)- मुंडवा, नागौर (Mundwa, Nagaur) या मुंडवा-मारवाड़
- 14. श्री सीमेंट फैक्ट्री (Shree Cement Factory)- ब्यावर, अजमेर (Beawar, Ajmer)
- 15. श्री सीमेंट फैक्ट्री (Shree Cement Factory)- झुंझुनूं (Jhunjhunu)
- 16. श्री सीमेंट फैक्ट्री (Shree Cement Factory)- श्री गंगानगर (Sri Ganganagar )
- 17. जयपुर सीमेंट फैक्ट्री (Jaipur Cement Factory)- सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
- 18. ग्रासिम (बिरला/Birla) सीमेंट फैक्ट्री (Grasim Cement Factory)- कोटपुतली, जयपुर (Kotputli, Jaipur)
राजस्थान में सफेद सीमेंट की फैक्ट्रियां (White Cement Factories in Rajasthan)-
- राजस्थान में कुल 3 व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री है। जैसे-
- 1. JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (JK White Cement Factory)
- 2. बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (Birla White Cement Factory)
- 3. JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (JK White Cement Factory)
1. JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (JK White Cement Factory)-
- स्थित (Located)- गोटन, नागौर, राजस्थान
- स्थापना (Established in)- 1984
- नागौर स्थित JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री भारत की पहली व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री है।
- नागौर स्थित JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री राजस्थान की पहली व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री है।
2. बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (Birla White Cement Factory)-
- स्थित (Located)- खारियाखंगार, जोधपुर, राजस्थान (Khariyakhangar, Jodhpur, Rajasthan)
- जोधपुर स्थित बिरला व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री राजस्थान की दूसरी व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री है।
3. JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री (JK White Cement Factory)-
- स्थित (Located)- मांगरोल, चित्तौड़गढ़, राजस्थान (Mangrol Chittorgarh, Rajasthan)
- चित्तौड़गढ़ स्थित JK व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री राजस्थान की तीसरी व्हाइट सीमेंट फैक्ट्री है।