(अ) अशोक गहलोत
(ब) वसुंधरा राजे
(स) कल्याणसिंह
(द) गुलाब चन्द कटारिया (उत्तर-ब)
प्रश्न 2. 9 मई 2018 को कोरिया के चियोन्यू में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में राजस्थान की किस युवा निशानेबाज ने जूनियर विश्व रिकाॅर्ड कायम किया है?
(अ) अवनी लेखरा
(ब) रेखा चौधरी
(स) मन्जू मीणा
(द) उमा देवी (उत्तर-अ)
प्रश्न 3. 22 मई 2018 को भारत केसरी दंगल में भारत केसरी का खिताब जीतने वाले जयपुर का पहलवान कौन है?
(अ) हरिकेश
(ब) सोरव
(स) अमन वर्मा
(द) मनोज (उत्तर-अ)
प्रश्न 4. 15 मई 2018 को राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए कितनी अवधि की चाइल्ड केयर लीव लागू की है?
(अ) 510 दिन
(ब) 615 दिन
(स) 730 दिन
(द) 830 दिन (उत्तर-स)
प्रश्न 5. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?
(अ) अशोक पाण्डे
(ब) विजय देशाई
(स) अर्जुन विश्नोई
(द) जसवंत सिंह विश्नोई (उत्तर-द)
प्रश्न 6. 21 वे राष्ट्रमण्डल खेलों में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है?
(अ) अपूर्वी चंदेला (कांस्य)
(ब) ओम प्रकाश मिठरवाल (कांस्य)
(स) अ तथा ब दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-स)
प्रश्न 7. राजस्थान के किस पैरा एथलीट को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट आॅफ द ईयर चुना गया है?
(अ) सुंदर सिंह गुर्जर
(ब) महेश शर्मा
(स) दिनेश गुर्जर
(द) के.के. मिश्रा (उत्तर-अ)
प्रश्न 8. 31 मई 2018 को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहां से की थी?
(अ) प्रतापगढ़
(ब) झालावाड़
(स) बांसवाड़ा
(द) डूंगरपुर (उत्तर-स)
प्रश्न 9. 11 मई 2018 को राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को नगरपालिका घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई है?
(अ) खाटूश्याम जी, सीकर
(ब) सालासर, सीकर
(स) रारह, भरतपुर
(द) रासला, जैसलमेक (उत्तर-अ)
प्रश्न 10. 13 मई 2018 से उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मण्डल की पहली हमसफर रेल सेवा को रवाना किया गया है इसका नाम क्या दिया गया है?
(अ) हमसफर एक्सप्रेस
(ब) ताम्बरम् एक्सप्रेस
(स) जोधपुर एक्सप्रेस
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-ब)
प्रश्न 11. मई 2018 में WHO द्वारा जारी की गई प्रदूषित शहरों की सूची में राजस्थान के कौनसे दो शहरों को विश्व के टाॅप-15 प्रदूषित शहर माना गया है?
(अ) जयपुर-बीकानेर
(ब) जोधपुर-अजमेर
(स) नागौर-अलवर
(द) जोधपुर-जयपुर (उत्तर-द)
प्रश्न 12. मई 2018 में WHO द्वारा जारी की गई विश्व के टाॅप-15 प्रदूषित शहरों की सूची में जयपुर का कौनसा स्थान है?
(अ) 9वां
(ब) 10वां
(स) 11वां
(द) 12वां (उत्तर-द)
प्रश्न 13. मई 2018 में WHO द्वारा जारी की गई विश्व के टाॅप-15 प्रदूषित शहरों की सूची में जोधपुर का कौनसा स्थान है?
(अ) 10वां
(ब) 11वां
(स) 13वां
(द) 14वां (उत्तर-द)
प्रश्न 14. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजस्थान आगमन पर अंत्योदय स्वरोजगार योजना व कर्जमाफी योजना को लाॅन्च किया था वह किस दिन लाॅन्च किया था?
(अ) 9 मई 2018
(ब) 11 मई 2018
(स) 13 मई 2018
(द) 17 मई 2018 (उत्तर-स)
प्रश्न 15. राजस्थान का पहला डिफेंस कैरियर इन्टीट्यूट कहां खुलेगा?
(अ) रलावता, सीकर
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) नागौर (उत्तर-अ)
प्रश्न 16. जयपुर शहर में पेयजल और सीवरेज सप्लाई को सुचारु रखने के उद्देश्य से किस बोर्ड का गठन किया गया है?
(अ) सीवरेज सप्लाई बोर्ड
(ब) वाटर सप्लाई नियामक बोर्ड
(स) अ तथा ब दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-स)
प्रश्न 17. इन्ट्रा स्टेट इ-वे बिल प्रणाली राजस्थान में किस तिथि से लागू हुई है?
(अ) 10 मई 2018
(ब) 20 मई 2018
(स) 22 मई 2018
(द) 24 मई 2018 (उत्तर-ब)
प्रश्न 18. इन्ट्रा स्टेट इ-वे बिल प्रणाली लागू करने वाला राजस्थान भारत का कौनसा राज्य है?
(अ) 15वां
(ब) 16वां
(स) 18वां
(द) 20वां (उत्तर-द)
प्रश्न 19. राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान का समावेश कर नया नाम दिया है वह नया नाम क्या है?
(अ) माध्यमिक शिक्षा अभियान
(ब) सर्व शिक्षा अभियान
(स) समग्र शिक्षा अभियान
(द) उपर्युक्त सभीं (उत्तर-स)
प्रश्न 20. 1 मई 2018 से राजस्थान में राजस्व लोक अदालत के चौथे संस्करण का कौनसा अभियान शुरु हुआ है?
(अ) समग्र शिक्षा अभियान 2018
(ब) न्याय आपके द्वार 2018
(स) अ तथा ब दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-ब)
14/8/1993
ReplyDelete