वायु एयर प्यूरीफायर (WAYU Air Purifier)-
- WAYU Full Form = Wind Augmentation Purifying Unit
- WAYU का पूरा नाम = विंड ऑग्मेंटेशन प्यूरिफाइंग यूनिट (पवन वृद्धि शुद्धिकरण इकाई)
- WAYU को राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, नागपुर (CSIR-NEERI) द्वारा विकसित किया गया है।
- CSIR Full Form = Council of Scientific and Industrial Research
- CSIR का पूरा नाम = वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद
- NEERI Full Form = National Environmental Engineering Research Institute
- NEERI का पूरा नाम = राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान
- राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI) भारत के महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के नागपुर (Nagpur) में स्थित है।
- WAYU प्रणाली में विभिन्न उपकरण तथा फिल्टर लगाये गये है जो प्रदूषित वायु से ठोस कण (PM), वीओसी (VOC), कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon Monoxide) जैसी जहरीली गैसों को सक्रिय कार्बन और युवी लेम्प (UV Lamp) की सहायता से हटाने का कार्य करते हैं।
- WAYU उपकरण 500 वर्ग मीटर का क्षेत्र प्रदूषण मुक्त रखेगा।