Ads Area

सीमेंट उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

सीमेंट उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-

  • जिप्सम
  • पोर्टलैंड (ब्रिटेन)
  • विश्व में सीमेंट का उत्पादन
  • भारत में सीमेंट का उत्पादन
  • राजस्थान में सीमेंट का उत्पादन
  • जैसलमेर (राजस्थान)
  • गोटन, नागौर (राजस्थान)
  • खारिया खंगार, जोधपुर (राजस्थान)
  • मांगरौल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
  • राजस्थान के प्रमुख सीमेंट कारखाने


जिप्सम-
  • सीमेंट में जिप्सम मिलाया जाता है जिससे सीमेंट कठोर रूप धारण करती है।


पोर्टलैंड (ब्रिटेन)-
  • विश्व में सीमेंट की खोज सर्वप्रथम पोर्टलैंड (ब्रिटेन) में की गई थी।


विश्व में सीमेंट का उत्पादन-

  • विश्व में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन चीन से होता है।
  • विश्व में दुसरे स्थान पर सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन भारत से होता है।


भारत में सीमेंट का उत्पादन-

  • भारत में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन राजस्थान से होता है।
  • भारत में दुसरे स्थान पर सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन आन्द्र प्रदेश से होता है।


राजस्थान में सीमेंट का उत्पादन-

  • राजस्थान में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन चित्तौड़गढ़ से होता है।
  • राजस्थान में दुसरे स्थान पर सीमेंट का सर्वाधिक उत्पादन सिहोही से होता है।

जैसलमेर (राजस्थान)-
  • भविष्य में राजस्थान में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन जैसलमेर जिले से होने की सम्भावना है।


गोटन, नागौर (राजस्थान)-
  • राजस्थान का प्रथम सफेद सीमेंट का कारखाना सन् 1984 में नागौर के गोटन नामक जगह पर जे.के. बिरला व्हाइट सीमेंट कंपनी के द्वारा लगाया गया था।


खारिया खंगार, जोधपुर (राजस्थान)-
  • राजस्थान का सबसे बड़ा सफेद सीमेंट का कारखाना जोधपुर जिले की खारिया खंगार नामक जगह पर स्थित है जिसकी स्थापना सन् 1988 में जे.के. बिरला व्हाइट सीमेंट कंपनी के द्वारा की गई थी।


मांगरौल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)-
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मांगरौल नाम स्थान पर भी सफेद सीमेंट का उत्पादन होता है।


राजस्थान के प्रमुख सीमेंट कारखाने-

  • 1. क्लिक निक्सन कंपनी
  • 2. जयपुर उद्योग लिमिटेड
  • 3. जे.के. सीमेंट कारखाना
  • 4. श्री राम सीमेंट कारखाना
  • 5. बिनानी सीमेंट लिमिटेड
  • 6. गुजरात अम्बूजा सीमेंट कारखाना
  • 7. मंगलम सीमेंट लिमिटेड
  • 8. श्री सीमेंट कारखाना
  • 9. आदित्य बिरला सीमेंट कारखाना
  • 10. चेतक सीमेंट कारखाना
  • 11. अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना
  • 12. लाफार्ज सीमेंट कारखाना
  • 13. बांगड़ सीमेंट कारखाना
  • 14. ए.सी.सी. लिमिटेड


1. क्लिक निक्सन कंपनी-

  • स्थित- लाखेरी गांव, बूंदी (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1915
  • विशेषता-
  • यह राजस्थान का प्रथम सीमेंट कारखाना है।
  • इस कारखाने में सीमेंट का उत्पादन सन् 1917 से प्रारम्भ हुआ।


2. जयपुर उद्योग लिमिटेड-

  • स्थित- सवाई माधौपुर
  • स्थापना- सन् 1953
  • विशेषता-
  • यह राजस्थान का दुसरा सीमेंट कारखाना है।


3. जे.के. सीमेंट कारखाना-

  • स्थित- निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1974
  • विशेषता-
  • उत्पादन की दृष्टि से यह राजस्थान का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना है।


4. श्री राम सीमेंट कारखाना-

  • स्थित- रामनगर, कोटा (राजस्थान)
  • विशेषता-
  • उत्पादन की दृष्टि से यह राजस्थान का सबसे छोटा सीमेंट कारखाना है।


5. बिनानी सीमेंट लिमिटेड-
  • स्थित- पिडवाड़ा, सिरोही (राजस्थान)


6. गुजरात अम्बूजा सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- पाली (राजस्थान)


7. मंगलम सीमेंट लिमिटेड-
  • स्थित- मोडक, कोटा (राजस्थान)


8. श्री सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- ब्यावर, अजमेर (राजस्थान)


9. आदित्य बिरला सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- खारिया खंगार, जोधपुर (राजस्थान)


10. चेतक सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)

11. अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)


12. लाफार्ज सीमेंट कारखाना-
  • स्थित- चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)


13. बांगड़ सीमेंट कारखाना-

  • स्थित- पाली (राजस्थान)
  • स्थापना- सन् 1996


14. ए.सी.सी. लिमिटेड-
  • स्थित- लाखेरी, बूंदी (राजस्थान)

Post a Comment

1 Comments
  1. पिंडवाड़ा में जे.के.लक्ष्मी सीमेंट है
    राम नगर कोटा 1 अप्रेल 1987 की है

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad