Ads Area

राजस्थान के प्रसिद्ध बांध

1. जाखम बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है।
✍ यह बांध जाखम नदी के उपर प्रतापगढ जिले मे स्थित है।
✍ यह बांध 81 मीटर ऊंचा है।

👉 विशेष- टिहरी बांध-
✍ यह बांध भारत का सबसे ऊचा बांध है।
✍ यह बांध भागिरथी तथा भीलागना नदियों के उपर उतराखण्ड मे स्थित है।

👉 विशेष- भाखड़ा बांध-
✍ यह बांध भारत का दुसरा सबसे ऊचा बांध है।
✍ यह बांध सतलज तथा व्यास नदियों के उपर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे स्थित है।

👉 विशेष- सरदार सरोवर बांध-
✍ यह बांध कंक्रिट से निर्मित भारत का सबसे ऊंचा बांध है।
✍ यह बांध नर्मदा नदी के उपर गुजरात मे स्थित है।

2. माहि बजाज सागर बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे लम्बा बांध है।
✍ यह बांध माहि नदि के उपर बासवाड़ा मे स्थित है।
✍ यह बांध 3109 मीटर लम्बा है।

👉 विशेष- हिराकुण्ड बांध-
✍ यह बांध भारत का सबसे लम्बा बांध है।
✍ यह बांध महा नदि के उपर ओडिसा मे स्थित है।

3. राणा प्रताप सागर बांध-
✍ यह बांध जल भण्डाण कि दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
✍ यह बांध चम्बल नदि के उपर रावत-भाटा ( चितोड़गढ़ ) मे स्थित है।
✍ रावत-भाटा परमाणु बिजली बोर्ड को राणा प्रताप सागर बांध के द्धारा हि जल आपूर्ति कि जाती है।

4. बिसलपुर बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र कंक्रिट से निर्मित बांध है।
✍ यह बांध बनास, डाई तथा खारी नदियों के संगम पर स्थित है ।
✍ इस बांध का निर्माण अजमेर के चौहान वंश के राजा बिसलदेव चौहान/ विगृहराज चतुर्थ ने करवाया था।

5. पाँचना बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र पुर्णत: मिट्टि से निर्मित बांध है।
✍ यह बांध करौली मे स्थित है।
✍ यह बांध सन् 1955 मे अमेरिका के सहयोग से बनाया गया था।
✍ इस बांध के द्धारा भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलो मे जल आपूर्ति कि जाती है।
✍ इस बांध मे भद्रावती, भैसावट, बरखेड़ा, अटा, माचि नदियों का पानी आता है।

6. जवाई बांध-
✍ यह बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
✍ इस बांध का निर्माण सन् 1946 मे महाराजा उमेदसिंह ने करवाया था।
✍ इस बांध का निर्माण इंजिनियर एडगर कि देखरेख मे करवाया गया था।
✍ इस बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर भी कहते है।
✍ यह बांध जवाई नदी के उपर पाली मे स्थित है।

7. काणोता बांध-
✍ यह बांध जयपुर मे स्थित है।
✍ यह बांध राजस्थान मे सर्वाधिक मछली उत्पादन करने वाला बांध है।

8. टोरडी बांध-
✍ यह बांध टोरडी नदी के उपर टोंक मे स्थित है।
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ढ़लवा बांध है।

9. नारायण सागर बांध व लसाड़ीया बांध-
✍ ये दोनो बांध अजमेर मे स्थित है।

10. अजान बांध व बंध बारेठा बांध-
✍ ये दोनो बांध भरतपुर मे स्थित है।

11. पार्वती बांध व रामसागर बांध-
✍ ये दोनो बांध धौलपुर मे स्थित है।

12. बीठन बांध व बांकली बांध-
✍ ये दोनो बांध जालोर मे स्थित है।

13. जसवंत सागर बांध व पिचियाक बांध-
✍ ये दोनो बांध जोधपुर मे स्थित है।

14. भीमसागर बांध, हरीचन्द्र सागर बांध व गोमती सागर बांध-
✍ ये तीनो बांध झालावाड़ मे स्थित है।

15. सरदार सरोवर बांध व सरदार समंद बांध-
✍ ये दोनो बांध पाली मे स्थित है।

16. कागदी पिकअप बांध-
✍ यह बांध बांसवाड़ा मे स्थित है।

17. नाकोड़ा बांध-
✍ यह बांध बाड़मेर मे स्थित है।

18. मेजा बांध-
✍ यह बांध भीलवाड़ा मे स्थित है।

19. माधोसागर बांध-
✍ यह बांध दौसा मे स्थित है।

20. अजीत सागर बांध व मलसीसर बांध-
✍ ये दोनों बांध झुन्झुनू मे स्थित है।

21. माही साइफन बांध-
✍ माही साइफन बांध माही नदी पर डूंगरपुर जिले में स्थित है।
✍ माही साइफन बांध से भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना निकाली गई है।
✍ भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना डूंगरपुर जिले में चल रही है।

Post a Comment

9 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad