1. जाखम बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है।
✍ यह बांध जाखम नदी के उपर प्रतापगढ जिले मे स्थित है।
✍ यह बांध 81 मीटर ऊंचा है।
👉 विशेष- टिहरी बांध-
✍ यह बांध भारत का सबसे ऊचा बांध है।
✍ यह बांध भागिरथी तथा भीलागना नदियों के उपर उतराखण्ड मे स्थित है।
👉 विशेष- भाखड़ा बांध-
✍ यह बांध भारत का दुसरा सबसे ऊचा बांध है।
✍ यह बांध सतलज तथा व्यास नदियों के उपर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे स्थित है।
👉 विशेष- सरदार सरोवर बांध-
✍ यह बांध कंक्रिट से निर्मित भारत का सबसे ऊंचा बांध है।
✍ यह बांध नर्मदा नदी के उपर गुजरात मे स्थित है।
2. माहि बजाज सागर बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे लम्बा बांध है।
✍ यह बांध माहि नदि के उपर बासवाड़ा मे स्थित है।
✍ यह बांध 3109 मीटर लम्बा है।
👉 विशेष- हिराकुण्ड बांध-
✍ यह बांध भारत का सबसे लम्बा बांध है।
✍ यह बांध महा नदि के उपर ओडिसा मे स्थित है।
3. राणा प्रताप सागर बांध-
✍ यह बांध जल भण्डाण कि दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
✍ यह बांध चम्बल नदि के उपर रावत-भाटा ( चितोड़गढ़ ) मे स्थित है।
✍ रावत-भाटा परमाणु बिजली बोर्ड को राणा प्रताप सागर बांध के द्धारा हि जल आपूर्ति कि जाती है।
4. बिसलपुर बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र कंक्रिट से निर्मित बांध है।
✍ यह बांध बनास, डाई तथा खारी नदियों के संगम पर स्थित है ।
✍ इस बांध का निर्माण अजमेर के चौहान वंश के राजा बिसलदेव चौहान/ विगृहराज चतुर्थ ने करवाया था।
5. पाँचना बांध-
✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र पुर्णत: मिट्टि से निर्मित बांध है।
✍ यह बांध करौली मे स्थित है।
✍ यह बांध सन् 1955 मे अमेरिका के सहयोग से बनाया गया था।
✍ इस बांध के द्धारा भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलो मे जल आपूर्ति कि जाती है।
✍ इस बांध मे भद्रावती, भैसावट, बरखेड़ा, अटा, माचि नदियों का पानी आता है।
6. जवाई बांध-
✍ यह बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।
✍ इस बांध का निर्माण सन् 1946 मे महाराजा उमेदसिंह ने करवाया था।
✍ इस बांध का निर्माण इंजिनियर एडगर कि देखरेख मे करवाया गया था।
✍ इस बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर भी कहते है।
✍ यह बांध जवाई नदी के उपर पाली मे स्थित है।
7. काणोता बांध-
✍ यह बांध जयपुर मे स्थित है।
✍ यह बांध राजस्थान मे सर्वाधिक मछली उत्पादन करने वाला बांध है।
8. टोरडी बांध-
✍ यह बांध टोरडी नदी के उपर टोंक मे स्थित है।
✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ढ़लवा बांध है।
9. नारायण सागर बांध व लसाड़ीया बांध-
✍ ये दोनो बांध अजमेर मे स्थित है।
10. अजान बांध व बंध बारेठा बांध-
✍ ये दोनो बांध भरतपुर मे स्थित है।
11. पार्वती बांध व रामसागर बांध-
✍ ये दोनो बांध धौलपुर मे स्थित है।
12. बीठन बांध व बांकली बांध-
✍ ये दोनो बांध जालोर मे स्थित है।
13. जसवंत सागर बांध व पिचियाक बांध-
✍ ये दोनो बांध जोधपुर मे स्थित है।
14. भीमसागर बांध, हरीचन्द्र सागर बांध व गोमती सागर बांध-
✍ ये तीनो बांध झालावाड़ मे स्थित है।
15. सरदार सरोवर बांध व सरदार समंद बांध-
✍ ये दोनो बांध पाली मे स्थित है।
16. कागदी पिकअप बांध-
✍ यह बांध बांसवाड़ा मे स्थित है।
17. नाकोड़ा बांध-
✍ यह बांध बाड़मेर मे स्थित है।
18. मेजा बांध-
✍ यह बांध भीलवाड़ा मे स्थित है।
19. माधोसागर बांध-
✍ यह बांध दौसा मे स्थित है।
20. अजीत सागर बांध व मलसीसर बांध-
✍ ये दोनों बांध झुन्झुनू मे स्थित है।
21. माही साइफन बांध-
✍ माही साइफन बांध माही नदी पर डूंगरपुर जिले में स्थित है।
✍ माही साइफन बांध से भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना निकाली गई है।
✍ भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना डूंगरपुर जिले में चल रही है।
9. नारायण सागर बांध व लसाड़ीया बांध-
✍ ये दोनो बांध अजमेर मे स्थित है।
10. अजान बांध व बंध बारेठा बांध-
✍ ये दोनो बांध भरतपुर मे स्थित है।
11. पार्वती बांध व रामसागर बांध-
✍ ये दोनो बांध धौलपुर मे स्थित है।
12. बीठन बांध व बांकली बांध-
✍ ये दोनो बांध जालोर मे स्थित है।
13. जसवंत सागर बांध व पिचियाक बांध-
✍ ये दोनो बांध जोधपुर मे स्थित है।
14. भीमसागर बांध, हरीचन्द्र सागर बांध व गोमती सागर बांध-
✍ ये तीनो बांध झालावाड़ मे स्थित है।
15. सरदार सरोवर बांध व सरदार समंद बांध-
✍ ये दोनो बांध पाली मे स्थित है।
16. कागदी पिकअप बांध-
✍ यह बांध बांसवाड़ा मे स्थित है।
17. नाकोड़ा बांध-
✍ यह बांध बाड़मेर मे स्थित है।
18. मेजा बांध-
✍ यह बांध भीलवाड़ा मे स्थित है।
19. माधोसागर बांध-
✍ यह बांध दौसा मे स्थित है।
20. अजीत सागर बांध व मलसीसर बांध-
✍ ये दोनों बांध झुन्झुनू मे स्थित है।
21. माही साइफन बांध-
✍ माही साइफन बांध माही नदी पर डूंगरपुर जिले में स्थित है।
✍ माही साइफन बांध से भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना निकाली गई है।
✍ भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना डूंगरपुर जिले में चल रही है।
Nice
ReplyDeletethanks
DeleteAmazing
ReplyDeletethanks
DeleteOOsam good collection
ReplyDeleteRAjasthan or india ke dam ek
thanks
Deletenyc
ReplyDeletethanks
Deletethanks
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।