Ads Area

राजस्थान की सर्वोच्च चोटियां (Highest Peaks of Rajasthan)

राजस्थान की सर्वोच्च चोटियां (Highest Peaks of Rajasthan) या अरावली की सर्वोच्च चोटियां (Highest Peaks of Aravalli)- (अवरोही क्रम)-

    • 1. गुरु शिखर चोटी (Guru Shikhar Peak)
    • 2. सेर चोटी (Ser Peak)
    • 3. देलवाड़ा चोटी (Delwara Peak)
    • 4. जरगा चोटी (Jarga Peak)
    • 5. अचलगढ़ चोटी (Achalgarh Peak)
    • 6. कुंभलगढ़ चोटी (Kumbhalgarh Peak)
    • 7. रघुनाथगढ़ चोटी (Raghunathgarh Peak)
    • 8. ऋषिकेश चोटी (Hrishikesh Peak)
    • 9. कमलनाथ चोटी (Kamalnath Peak)
    • 10. सज्जनगढ़ चोटी (Sajjangarh Peak)
    • 11. टॉडगढ़ चोटी (Todgarh Peak)
    • 12. खो चोटी या खोह चोटी (Khoh Peak)
    • 13. सायरा चोटी (Sayra Peak)
    • 14. तारागढ़ चोटी (Taragarh Peak)
    • 15. बिलाली चोटी (Bilali Peak)
    • 16. रोजा भाकर चोटी (Roza Bhakar Peak)


                                  1. गुरु शिखर चोटी (Guru Shikhar Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सिरोही जिला, राजस्थान (Sirohi District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1722 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) गुरु शिखर चोटी अरावली की सर्वोच्च चोटी है।
                                  • (II) गुरु शिखर चोटी राजस्थान की सर्वोच्च चोटी है।
                                  • (II) गुरु शिखर आबू अरावली की सर्वोच्च चोटी है।
                                  • (III) गुरु शिखर चोटी राजस्थान में दक्षिणी अरावली के आबू अरावली वाले भाग में स्थित है।

                                  • (IV) कर्नल जेम्स टॉड ने गुरु शिखर को "संतों का शिखर" (The Mountain of Saint) कहा है।


                                  2. सेर चोटी (Ser Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सिरोही जिला, राजस्थान (Sirohi District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1597 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) सेर चोटी अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (II) सेर चोटी राजस्थान की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (III) सेर चोटी राजस्थान में दक्षिणी अरावली के आबू अरावली वाले भाग में स्थित है।


                                  3. देलवाड़ा चोटी (Delwara Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सिरोही जिला, राजस्थान (Sirohi District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1442 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) देलवाड़ा चोटी अरावली की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (II) देलवाड़ा चोटी राजस्थान की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (III) देलवाड़ा चोटी राजस्थान में दक्षिणी अरावली के आबू अरावली वाले भाग में स्थित है।


                                  4. जरगा चोटी (Jarga Peak)-

                                  • स्थित (Located)- उदयपुर जिला, राजस्थान (Udaipur District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1431 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) जरगा चोटी अरावली की चौथी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (II) जरगा चोटी राजस्थान की चौथी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (III) जरगा चोटी मेवाड़ अरावली की सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (IV) जरगा चोटी राजस्थान के दक्षिणी अरावली के मेवाड़ अरावली वाले भाग में स्थित है।


                                  5. अचलगढ़ चोटी (Achalgarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सिरोही, राजस्थान (Sirohi District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1380 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) अचलगढ़ चोटी अरावली की पांचवी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (II) अचलगढ़ चोटी राजस्थान की पांचवी सबसे ऊंची चोटी है।
                                  • (III) अलगढ़ चोटी राजस्थान के दक्षिणी अरावली के आबू अरावली वाले भाग में स्थित है।


                                  6. कुंभलगढ़ चोटी (Kumbhalgarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- राजसमंद जिला, राजस्थान (Rajsamand District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 1224 मीटर


                                  7. रघुनाथगढ़ चोटी (Raghunathgarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सीकर जिला, राजस्थान (Sikar District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 1055 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) रघुनाथगढ़ चोटी राजस्थान में उत्तरी अरावली की सर्वोच्च चोटी है।


                                  8. ऋषिकेश चोटी (Hrishikesh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- सिरोही जिला, राजस्थान (Sirohi District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 1017 मीटर


                                  9. कमलनाथ चोटी (Kamalnath Peak)-

                                  • स्थित (Located)- उदयपुर जिला, राजस्थान (Udaipur District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 1001 मीटर


                                  10. सज्जनगढ़ चोटी (Sajjangarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- उदयपुर जिला, राजस्थान (Udaipur District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 938 मीटर


                                  11. टॉडगढ़ चोटी (Todgarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- अजमेर जिला, राजस्थान (Ajmer District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 934 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) टॉडगढ़ चोटी राजस्थान में मध्य अरावली की सर्वोच्च चोटी है।
                                  • (II) टॉडगढ़ चोटी को ही मोरमजी चोटी या गोरमजी चोटी (Goramji Peak) कहा जाता है।


                                  12. खो चोटी या खोह चोटी (Khoh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- जयपुर जिला, राजस्थान (Jaipur District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 920 मीटर


                                  13. सायरा चोटी (Sayra Peak)-

                                  • स्थित (Located)- उदयपुर जिला, राजस्थान (Udaipur District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 900 मीटर


                                  14. तारागढ़ चोटी (Taragarh Peak)-

                                  • स्थित (Located)- अजमेर, राजस्थान (Ajmer District, Rajasthan)
                                  • ऊँचाई (Height)- 873 मीटर
                                  • विशेषताएं (Features)-
                                  • (I) तारागढ़ चोटी राजस्थान में मध्य अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है।


                                  15. बिलाली चोटी (Bilali Peak)-

                                  • स्थित (Located)- अलवर जिला, राजस्थान (Alwar District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 775 मीटर


                                  16. रोजा भाकर चोटी (Roza Bhakar Peak)-

                                  • स्थित (Located)- जालौर जिला, राजस्थान (Jalore District, Rajasthan)

                                  • ऊँचाई (Height)- 730 मीटर

                                  Post a Comment

                                  0 Comments

                                  Top Post Ad

                                  Below Post Ad