Ads Area

नीति आयोग

नीति आयोग-

> नीति आयोग की स्थापना-
-नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी, 2015 की गई है।

> नीति आयोग का पूरा नाम-
-हिंदी में- राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान
-अंग्रेजी में- National Institution for Transforming India

> योजना आयोग-
-योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को की गई थी।
-वर्तमान भाजपा सरकार ने 1 जनवरी, 2015 को योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग कर दिया गया है।

> नीति आयोग का अध्यक्ष-
-नीति  आयोग का अध्यक्ष वर्तमान का प्रधानमंत्री होता है।

> नीति आयोग का उपाध्यक्ष-
-नीति आयोग का में अध्यक्ष के अलावा एक उपाध्यक्ष भी होता है जो की वर्तमान में अरविन्द पनगढिया है।

> नीति आयोग के कार्य-
-नीति आयोग का कार्य भारत के विकास के लिए पंचवर्षिय योजना बनाना है।

> भारत की प्रथम पंचवर्षिय योजना-
-भारत की प्रथम पंचवर्षिय योजना सन् 1951 से सन् 1956 तक रही थी।

> मुख्यमंत्री-
-नीति आयोग की अधिशासी परिषद (बैठको) में राज्य का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री करते है।

Post a Comment

2 Comments
  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Rajasthan RPSC Head Master Online Form 2018 { हेडमास्टर पोस्ट 1200 }
    http://notesandprojects.com/rajasthan-rpsc-head-master-online-form-2018-post-1200/

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad