Ads Area

राजस्थान के औद्योगिक पार्क (Industrial Park of Rajasthan)

राजस्थान के औद्योगिक पार्क (Industrial Park of Rajasthan)-

  • 1. जापानी पार्क (Japan External Trade Organization- JETRO/जेट्रो)
  • 2. कोटरा पार्क (Korea Trade Investment Agency- KOTRA/ कोटरा)
  • 3. सिरेमिक जोन (Ceramic Zone)
  • 4. होजरी पार्क (Hosiery Park)
  • 5. पुष्प पार्क (Pushap Park)
  • 6. ऑटोमोबाईल पार्क (Automobile Park)
  • 7. अपैरल पार्क (Apparel Park)
  • 8. सॉफ्टवेयर पार्क (Software Park)- (REIL)
  • 9. सूचना प्रौद्योगिकी पार्क (IT Park)
  • 10. स्टोन पार्क (Stone Park)
  • 11. मसाला पार्क (Spice Park)
  • 12. एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park)
  • 13. मेगा एग्रो फूड पार्क (Mega Agro Food Park)


1. जापानी पार्क (Japan External Trade Organization- JETRO/जेट्रो)-

    • राजस्थान में दो जापानी पार्क स्थित है। जैसे-
    • (I) नीमराणा, अलवर, राजस्थान (Neemrana, Alwar, Rajasthan)- यह राजस्थान का पहला जापानी पार्क (JETRO/जेट्रो) है।
    • (II) घिलोठ, अलवर, राजस्थान (Ghiloth, Alwar, Rajasthan)- यह राजस्थान का दूसरा जापानी पार्क  है।


    2. कोटरा पार्क (Korea Trade Investment Agency- KOTRA/ कोटरा)-

      • स्थित (Located)- घिलोठ, अलवर, राजस्थान (Ghiloth, Alwar, Rajasthan)

      • यह राजस्थान का प्रथम कोटरा पार्क है।


      3. सिरेमिक जोन (Ceramic Zone)-

        • स्थित (Located)- घिलोठ, अलवर, राजस्थान (Ghiloth, Alwar, Rajasthan)


        4. होजरी पार्क (Hosiery Park)-

          • स्थित (Located)- चोपंकी, अलवर, राजस्थान (Chopanki, Alwar, Rajasthan)

          • होजरी पार्क वस्त्र उद्योग से संबंधित है।


          5. पुष्प पार्क (Pushap Park)-

            • स्थित (Located)- खुशखेड़ा, अलवर, राजस्थान (Khushkhera, Alwar, Rajasthan)


            6. ऑटोमोबाईल पार्क (Automobile Park)-

              • स्थित (Located)- पथरेड़ी, अलवर, राजस्थान (Pathredi, Alwar, Rajasthan)


              7. अपैरल पार्क (Apparel Park)-

                • स्थित (Located)- जगतपुर, महल रोड़, जयपुर, राजस्थान (Jagatpura, Mahal Road, Jaipur, Rajasthan)

                • यह राजस्थान का पहला अपैरल पार्क है।


                8. सॉफ्टवेयर पार्क (Software Park)- (REIL)

                  • स्थित (Located)- कनकपुरा, जयपुर, राजस्थान (Kanakpura, Jaipur, Rajasthan)


                  9. सूचना प्रौद्योगिकी पार्क (IT Park)-

                    • राजस्थान में 4 सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थित है। जैसे-
                    • (I) जयपुर (Jaipur)
                    • (II) कोटा (Kota)
                    • (III) उदयपुर (Udaipur)
                    • (IV) जोधपुर (Jodhpur)


                    10. स्टोन पार्क (Stone Park)-

                      • राजस्थान में 4 स्टोन पार्क स्थित है। जैसे-
                      • (I) मंडोर, जोधपुर (Mandore, Jodhpur)
                      • (II) विश्नोदा, धौलपुर (Vishnoda, Dholpur)
                      • (III) मासलपुर, करौली (Masalpur, Karauli)
                      • (IV) मंडाना, कोटा (Mandana, Kota)


                      11. मसाला पार्क (Spice Park)-

                      • राजस्थान में दो मसाला पार्क स्थित है। जैसे-
                      • (I) मथानिया, जोधपुर (Mathania, Jodhpur)- राजस्थान का प्रथम मसाला पार्क
                      • (II) रामगंज मंडी, कोटा (Ramganj Mandi, Kota)- राजस्थान का दूसरा मसाला पार्क


                      12. एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park)-

                      • राजस्थान में 4 एग्रो फूड पार्क स्थित है। जैसे-
                      • (I) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)
                      • (II) बोरानाडा, जोधपुर (Boranada, Jodhpur)
                      • (III) कोटा (Kota)
                      • (IV) अलवर (Alwar)

                      • उपर्युक्त सभी एग्रो फूड पार्क RIICO के द्वारा विकसित किये गये है।


                      13. मेगा एग्रो फूड पार्क (Mega Agro Food Park)-

                      • राजस्थान में दो केंद्र सरकार के मेगा एग्रो फूड पार्क है तथा एक राज्य सरकार का मेगा एग्रो फूड पार्क स्थित है। जैसे-
                      • (I) रूपनगढ़, अजमेर (Roopangarh, Ajmer)- 2018 में शुरू (केंद्र सरकार)
                      • (II) पलाना, बीकानेर (Palana, Bikaner)- प्रस्तावित है। (केंद्र सरकार)
                      • (III) मथानिया, जोधपुर (Mathania, Jodhpur)- प्रस्तावित है। (राज्य सरकार)

                      Post a Comment

                      0 Comments

                      Below Post Ad

                      Latest Post Down Ads