Ads Area

इंजीनियरिंग उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

इंजीनियरिंग उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
  • राजस्थान के प्रमुख इंजीनियरिंग उद्योग-

    • 1. जयपुर मैटल्स
    • 2. इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड
    • 3. CIMCO/ सिमको
    • 4. MEMU/मैमू
    • 5. नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री
    • 6. कैप्सटन मीटर लिमिटेड


1. जयपुर मैटल्स-

  • स्थित- जयपुर (राजस्थान)
  • विशेषता-
    • जयपुर मैटल्स कारखाने के द्वारा बिजली के मीटर बनाये जाते है।


2. इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड-

  • स्थित- कोटा (राजस्थान)

  • विशेषता-

    • यह भारत सरकार का उपक्रम है।
    • इस कारखाने में यंत्र एवं मशीन बनायी जाती है।

3. CIMCO/ सिमको

  • CIMCO का पूरा नाम अंग्रेजी में- Central India Machinery Corporation

  • CIMCO का पूरा नाम हिन्दी में- सेंट्रल इंडिया मशीनरी काॅर्पोरेशन)

  • स्थापना- सन् 1957

  • मुख्यालय- भरतपुर (राजस्थान)
  • सिमको की स्थापना 1957 ई. में की गई थी।
  • सिमको का मुख्यालय राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है।

  • कार्य-
    • यह भारत सरकार का उपक्रम है।
    • इस कारखाने में रेलवे के वेगन (पहिये) बनाये जाते है।


4. MEMU/मैमू-

  • MEMU का पूरा नाम अंग्रेजी में- Main Electric Multiple Unit

  • MEMU का पूरा नाम हिन्दी में- मुख्य इलेक्ट्रिक एकाधिक इकाई)

  • स्थापना- सन् 2013
  • मुख्यालय- भीलवाड़ा (राजस्थान)

  • मैमू की स्थापना सन् 2013 में की गई थी।
  • मैमू का मुख्यालय राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित है।

  • कार्य-
  • इस कारखाने में रेलवे के बिजली से चलने वाले कोच (डिब्बे) बनाये जाते है।


5. नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री-

  • स्थित- जयपुर (राजस्थान)
  • विशेषता-
  • यह एशिया का सबसे बड़ा बेयरिंग बनाने का कारखाना है।
  • यह कारखाना बिरला ग्रुप का है।
  • इसे NBC के नाम से भी जाना जाता है।


6. कैप्सटन मीटर लिमिटेड-

  • यह कारखाना राजस्थान में एक ही नाम से जयपुर तथा पाली दो जिलों में स्थित है।
  • इस कारखाने में पानी के मीटर बनाये जाते है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads