👉 इंजीनियरिंग उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
👉 राजस्थान के प्रमुख इंजीनियरिंग उद्योग-
1. जयपुर मैटल्स-
✍ स्थित- जयपुर (राजस्थान)
✍ विशेषता-
✍ जयपुर मैटल्स कारखाने के द्वारा बिजली के मीटर बनाये जाते है।
2. इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड-
✍ स्थित- कोटा (राजस्थान)
✍ यह भारत सरकार का उपक्रम है।
✍ इस कारखाने में यंत्र एवं मशीन बनायी जाती है।
3. CIMCO/ सिमको
✍ पूरा नाम- Central India Machinery Corporation (सेंट्रल इंडिया मशीनरी काॅर्पोरेशन)
✍ स्थापना- सन् 1957
✍ मुख्यालय- भरतपुर (राजस्थान)
✍ कार्य-
✍ यह भारत सरकार का उपक्रम है।
✍ इस कारखाने में रेलवे के वेगन (पहिये) बनाये जाते है।
4. MEMU/मैमू-
✍ पूरा नाम- Main Electric Multiple Unit (मुख्य इलेक्ट्रिक एकाधिक इकाई)
✍ स्थापना- सन् 2013
✍ मुख्यालय- भीलवाड़ा (राजस्थान)
✍ कार्य-
✍ इस कारखाने में रेलवे के बिजली से चलने वाले कोच (डिब्बे) बनाये जाते है।
5. नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री-
✍ स्थित- जयपुर (राजस्थान)
✍ विशेषता-
✍ यह एशिया का सबसे बड़ा बेयरिंग बनाने का कारखाना है।
✍ यह कारखाना बिरला ग्रुप का है।
✍ इसे NBC के नाम से भी जाना जाता है।
6. कैप्सटन मीटर लिमिटेड-
✍ यह कारखाना राजस्थान में एक ही नाम से जयपुर तथा पाली दो जिलों में स्थित है।
✍ इस कारखाने में पानी के मीटर बनाये जाते है।
👉 राजस्थान के प्रमुख इंजीनियरिंग उद्योग-
1. जयपुर मैटल्स-
✍ स्थित- जयपुर (राजस्थान)
✍ विशेषता-
✍ जयपुर मैटल्स कारखाने के द्वारा बिजली के मीटर बनाये जाते है।
2. इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड-
✍ स्थित- कोटा (राजस्थान)
✍ यह भारत सरकार का उपक्रम है।
✍ इस कारखाने में यंत्र एवं मशीन बनायी जाती है।
3. CIMCO/ सिमको
✍ पूरा नाम- Central India Machinery Corporation (सेंट्रल इंडिया मशीनरी काॅर्पोरेशन)
✍ स्थापना- सन् 1957
✍ मुख्यालय- भरतपुर (राजस्थान)
✍ कार्य-
✍ यह भारत सरकार का उपक्रम है।
✍ इस कारखाने में रेलवे के वेगन (पहिये) बनाये जाते है।
4. MEMU/मैमू-
✍ पूरा नाम- Main Electric Multiple Unit (मुख्य इलेक्ट्रिक एकाधिक इकाई)
✍ स्थापना- सन् 2013
✍ मुख्यालय- भीलवाड़ा (राजस्थान)
✍ कार्य-
✍ इस कारखाने में रेलवे के बिजली से चलने वाले कोच (डिब्बे) बनाये जाते है।
5. नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्री-
✍ स्थित- जयपुर (राजस्थान)
✍ विशेषता-
✍ यह एशिया का सबसे बड़ा बेयरिंग बनाने का कारखाना है।
✍ यह कारखाना बिरला ग्रुप का है।
✍ इसे NBC के नाम से भी जाना जाता है।
6. कैप्सटन मीटर लिमिटेड-
✍ यह कारखाना राजस्थान में एक ही नाम से जयपुर तथा पाली दो जिलों में स्थित है।
✍ इस कारखाने में पानी के मीटर बनाये जाते है।
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।