Ads Area

रूपारेल नदी (Ruparel River)

रूपारेल नदी (Ruparel River/Ruparail River)-

  • उद्गम (Origin)- रूपारेल नदी का उद्गम अलवर जिले की उदयनाथ पहाड़ी से होता है।
  • अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
  • (I) अलवर जिला
  • (II) भरतपुर जिला
  • विशेषताएं (Features)-
  • (I) रूपारेल नदी को वराह नदी (Varah River) भी कहा जाता है।

  • (II) रूपारेल नदी राजस्थान की अन्तः प्रवाही नदी है।


मोती झील (Moti Lake)- 

  • स्थित- भरतपुर, राजस्थान
  • मोती झील एक मीठे पानी की झील है।
  • मोती झील को भरतपुर की जीवन रेखा (Life Line) भी कहा जाता है क्योंकि मोती झील से भरतपुर को सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जाती है।
  • मोती झील  में रूपारेल नदी का पानी आता है। अर्थात् मोती झील में जालपूर्ति रूपारेल नदी द्वारा होती है।


सुजान गंगा (Sujan Ganga)-

  • सुजान गंगा एक लिंक या जल चैनल है जो मोती झील (Moti Lake) व लोहागढ़ दुर्ग को जोड़ता है। अर्थात् लोहागढ़ दुर्ग के चारों ओर खाई बनी है जिसमें सुजान गंगा जल चैनल के द्वारा मोती झील से जलापूर्ति की जाती है।

  • लोहागढ़ दुर्ग राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad