Ads Area

वित्त आयोग

👉 भारत का वित्त आयोग (Finance Commission of India)

👉 भारतीय वित्त आयोग की स्थापना-
✍ स्थापना- 22 नवम्बर 1951

👉 अनुच्छेद 280-
✍ अनुच्छेद 280 के अनुसार भारत का राष्ट्रपति प्रत्येक 5 वर्ष के बाद भारत में वित्त आयोग का गठन करता है।

👉 भारतीय वित्त आयोग के कुल सदस्य-
✍ कुल सदस्य- 5
✍ अध्यक्ष- 1
✍ अन्य सदस्य- 4

👉 भारतीय वित्त आयोग के कार्य-
✍ भारतीय वित्त आयोग का मुख्य कार्य भारत की संचित निधि में से राज्यों को अनुदान या चंदा दिलाने की सिफारिश भारत सरकार से करना है।

👉 के.सी. नियोगी (Kshitish Chandra Neogy)-
✍ यह भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे।
✍ यह भारतीय वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष सन् 1951 में बने थे।

👉 13वां वित्त आयोग-
✍ कार्यकाल- अप्रेल 2010-2015 तक
✍ अध्यक्ष- विजय केलकर

👉 14वां वित्त आयोग-
✍ कार्यकाल- अप्रेल 2015-2020 तक
✍ अध्यक्ष- वाई.वी.रेड्डी
✍ विशेषताएं-
✍ भारत में वर्तमान में 14वां वित्त आयोग चल रहा है।

👉 वाई.वी.रेड्डी (Yaga Venugopal Reddy)-
✍ वाई.वी.रेड्डी भारत वित्त आयोग से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई) के गवर्नर रह चुके है।

👉 15वां वित्त आयोग-
✍ कार्यकाल- अप्रेल 2020-2025 तक
✍ अध्यक्ष- एन.के.सिंह
✍ विशेषताएं-
✍ 15वां वित्त आयोग अभी प्रस्तावित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad