सिख धर्म (सिख धर्म का इतिहास) | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
👉गुरु नानक देव ➯गुरु नानक देव सिख धर्म के प्रथम गुरु माने जाते है। ➯सिख धर्म की स्थापना 5वीं शताब्दी में गुरु नानक देव ने ही की थी इसीलिए सिख धर्म का संस्थापक गुरु नानक देव को कहते है। 👉तलवंडी (पाकिस्तान)- ➯गुरु नानक देव का जन्म सन् 15 अप्रैल 1469 को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में हुआ था। 👉लंगर प्रथा- ➯सिख धर्म में लंगर प्रथा को गुरु नानक देव ने ही शुरू किया था 👉गुरु अंगद- ➯गुरु अंगद सिख धर्म के दूसरे गुरु माने जाते है। ➯गुरु अंगद को लेहना के नाम से भी जान जाता है। ➯गुरुमुखी लिपि का आविष्कार गुरु अंगद ने ही किया था। 👉गुरु रामदास- ➯गुरु रामदास सिख धर्म के चौथे गुरु माने जाते है। ➯अकबर ने गुरु रामदास को 500 बिघा जमीन दान में दी थी। ➯अमृतसर शहर की स्थापना गुरु रामदास ने ही की थी। ➯अमृतसर शहर पंजाब में स्थित है। 👉गुरु अर्जुन देव- ➯गुरु अर्जुन देव सिख धर्म के पांचवें गुरु माने जाते है। ➯गुरु अर्जुन देव ने सिख धर्म के ग्रंथ 'आदि ग्रंथ' की रचना की थी। ➯मुगल शासक या बादशाह जहांगीर ने गुरु अर्जुन देव को फांसी पर लटका दिया था। 👉स्वर्ण मंदिर- ➯स्वर्ण मंदिर पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित है। ➯स्वर्ण मंदिर वास्तव में गुरु हरिमन्दिर साहिब का का गुरुद्वारा है। ➯स्वर्ण मंदिर पर महाराजा रणजीत सिंह के द्वारा सोने की परत चढ़वाई गई थी। 👉आॅपरेशन ब्लू स्टार- ➯सन् 1984 में श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा भिंडरवाला नामक आतंकी की फौज से स्वर्ण मंदिर को आजाद करवाने के लिए आॅपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था। 👉गुरु हरगोविंद सिंह- ➯गुरु हरगोविंद सिंह सिख धर्म के छठे गुरु माने जाते है। ➯गुरु हरगोविंद सिंह को सच्चा बादशाह भी कहते है। ➯गुरु हरगोविंद सिंह अपने साथ बाज को भी रखते थे। 👉गुरु हर किशन सिंह- ➯गुरु हर किशन सिंह सिख धर्म के अाठवें गुरु माने जाते है। ➯गुरु हर किशन सिंह को बाला पीर के नाम से भी जाना जाता है। 👉गुरु तेगबहादुर सिंह- ➯गुरु तेगबहादुर सिंह सिख धर्म के नौवें गुरु माने जाते है। ➯गुरु तेगबहादुर सिंह के द्वारा इस्लाम धर्म स्वीकार न करने के कारण मुगल शासक औरंगजेब ने गुरु तेगबहादुर सिंह का दिल्ली की शीशगंज नामक जगह पर सर कटवा दिया था। 👉गुरु गोविंद सिंह- ➯गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें तथा अंतिम गुरु माने जाते है। ➯गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में हुआ था। ➯गुरु गोविंद सिंह का गुरुद्वारा महाराष्ट्र की नांदेड़ नामक जगह पर स्थित है। ➯गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। 👉सिख धर्म के 10 गुरु निम्नलिखित है-
➯पांच ककार का अर्थ 'क' शब्द से प्रारम्भ होने वाली उन पांच चीजों से है जिन्हें गुरु गोविंद सिंह के द्वारा रखे गये थे। ➯सिख धर्म के सिद्धांतों के अनुसार सभी खालसा सिखों द्वारा पांच चीजे धारण किये जाते है जैसे- केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा आदि। ➯इन पांच चीजों के बिना खालसा वेश पूर्ण नहीं माना जाता है। |
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिक्ख धर्म (सिक्ख धर्म का इतिहास)
August 22, 2018
0
Tags