Ads Area

राजस्थान की प्रमुख संगीत संस्थाएं

राजस्थान की प्रमुख संगीत संस्थाएं

राजस्थान साहित्य अकादमी-
➯राजस्थान में साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी की स्थापना की गई थी।
➯राजस्थान साहत्य अकादमी की स्थापना 28 जनवरी 1958 को राजस्थान के उदयपुर जिले में की गई थी।
➯राजस्थान साहित्य अकादमी के द्वारा राजस्थान में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मीरा पुरस्कार है।
➯राजस्थान साहित्य अकादमी के द्वारा राजस्थान में प्रथम मीरा पुरस्कार सन् 1959-60 में रामानन्द तिवारी को दिया गया था।

राजस्थान संस्कृत अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थान संस्कृत अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना तथा राजस्थान में उपलब्ध संस्कृत साहित्य को प्रकाशित करना है।
➯राजस्थान संस्कृत अकादमी की स्थापना सन् 1980 में राजस्थान के जयपुर जिले में संस्कृत दिवस के दिन की गई थी।
➯राजस्थान संस्कृत अकादमी के द्वारा राजस्थान में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार माघ पुरस्कार है।

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य ब्रजभाषा का प्रचार प्रसार तथा विकास करना है।
➯राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना 19 जनवरी 1986 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

राजस्थान सिंधी अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थान सिंधी अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य सिंधी साहित्य का प्रचार प्रसार एवं विकास करना है।
➯राजस्थान सिंधी अकादमी की स्थापना सन् 1979 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

राजस्थान उर्दू अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थान उर्दू अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य उर्दू भाषा एवं साहित्यिक कार्यकलापों का प्रचार प्रसार करना एवं विकास करना है।
➯राजस्थान उर्दू अकादमी की स्थापना सन् 1979 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी में विश्वविद्यालय स्तरीय पुस्तकों एवं ग्रंथों के निर्माण तथा विकास करना है।
➯राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्थापना 15 जुलाई 1969 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी-
➯राजस्थान में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी भाषा एवं साहित्य का विकास करना है।
➯राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी की स्थापना जनवरी 1983 में राजस्थान के बीकानेर जिले में की गई थी।

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान-
➯राजस्थान में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य अरबी फारसी भाषा एवं साहित्य का विकास करना है।
➯मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान की स्थापना 4 दिसम्बर 1978 को राजस्थान के टोंक जिले में अरबी फारसी शोध संस्थान के नाम से की गई थी।
➯सन् 1987 में अबरी फारसी शोध संस्थान का नाम बदलकर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान कर दिया गया था।

राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान-
➯राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य हस्तलिखित ग्रन्थों के संग्रह, सर्वेक्षण, सम्पादन, प्रकाशन एवं संरक्षण करना है।
➯राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना सन् 1951 में राजस्थान के जोधपुर जिले में की गई थी।

राजस्थान राज्य अभिलेखागार-
➯राजस्थान राज्य अभिलेखागार की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य इतिहास की लिखित सामग्री को सुरक्षित करना है।
➯राजस्थान राज्य अभिलेखागार की स्थापना सन् 1955 में राजस्थान के बीकानेर जिले में की गई थी।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग-
➯पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की स्थापना सन् 1950 में की गई थी।
➯पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में सांस्कृतिक धरोहर की खोज करना, सर्वेक्षण करना, संरक्षण करना  है।

श्री रामचरण प्राच्य विद्यापीठ एवं संग्रहालय-
➯श्री रामचरण प्राच्य विद्यापीठ एवं संग्रहालय की स्थापना सन् 1960 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

राजस्थानी पंजाबी भाषा अकादमी-
➯राजस्थानी पंजाबी भाषा अकादमी की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य पंबाजी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति को संरक्षण करना है।
➯राजस्थानी पंजाबी भाषा अकादमी की स्थापना 7 मार्च 2006 को राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में की गई थी।

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण-
➯राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की स्थापना  19 अगस्त 2006 को राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

अम्बेडकर पीठ-
➯अम्बेडकर पीठ की स्थापना 14 अप्रैल 2007 को राजस्थान के जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील के मूण्डला ग्राम में की गई थी।

पण्डित झाबरमल्ल शोध संस्थान-
➯पण्डित झाबरमल्ल शोध संस्थान की स्थापना सन् 2000 में राजस्थान के जयपुर जिले में की गई थी।

Post a Comment

2 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads