Ads Area

पिछोला झील (उदयपुर, राजस्थान)

पिछोला झील (उदयपुर, राजस्थान)-
➧पिछोला झील राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में स्थित है।
➧पिछोला झील का निर्माण 1387 ई. में (लगभग 14वीं शताब्दी में) करवाया गया था।
➧पिछोला झील का निर्माण राणा लाखा के समय करवाया गया था।
➧पिछोला झील का निर्माण पिच्छू नामक बनजारे ने करवाया था।
➧पिछोला झील मीठे पानी की झील है।

विशेष-
राजस्थान में बनजारों के द्वारा बनवायी गई प्रसिद्ध वस्तुओं या इमारतों के नाम-
1. पिछोला झील- राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित पिछोला झील का निर्माण पिच्छू नामक बनजारे ने करवाया था।
2. धौलागढ़ माता मंदिर- राजस्थान के अलवर जिले में स्थित धौलागढ़ माता के मंदिर का निर्माण लक्खी शाह बनजारे ने करवाया था।
3. भैंसरोड़गढ़ दुर्ग- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित भैंसोड़गढ़ दुर्ग का निर्माण रोड़ा चारण बनजारे ने करवाया था।

जगमंदिर महल तथा जगनिवास महल (उदयपुर, राजस्थान)-
➧जगमंदिर महल तथा जगनिवास महल दोनों महल राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित पिछोला झील के पास स्थित है।
➧शाहजहां को ताजमहल बनाने की प्रेरणा राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित जगमंदिर महल से मिली थी।

नटनी का चबूतरा (उदयपुर, राजस्थान)-
➧नटनी का चबूतरा राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले की पिछोला झील के पास स्थित है।

हल्दीघाटी का युद्ध-
➧हल्दीघाटी के युद्ध से पहले मानसिंह और महाराणा प्रताप की मुलाकात पिछोला झील के पास ही हुई थी।

Post a Comment

2 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad