यूरोप के प्रमुख मैदान (Major Plains of Europe)-
- 1. स्टेप्पी घास के मैदान (Steppes Grassland)
1. स्टेप्पी घास के मैदान (Steppes Grassland)-
- स्थित (Located)- स्टेप्पी घास के मैदान डेन्यूब नदी (Danube River) बेसिन क्षेत्र (हंगरी) से लेकर चीन (China) तक लगभग 8000 किलोमीटर दूरी में विस्तृत कटिबंधीय घास के मैदान (Temperate Grassland) है।
- वर्षा (Rainfall)- स्टेप्पी घास के मैदान में 25-50 सेमी. (cm) वर्षा होती है।
- परिस्थितियां (Conditions)- स्टेप्पी घास के मैदान में अर्द्ध शुष्क परिस्थितियाँ पायी जाती (Semi-arid conditions are found) है।
- विशेषताएं-
- स्टेप्पी घास के मैदान में मुख्यतः छोटी एवं पोष्टीक घास का विकास (Mainly Small and nutritious grass grows) होता है।
- मृदा (Soil)- स्टेप्पी घास के मैदान में चरनोजम मृदा (Chernozem Soil) पायी जाती है।
- उपयोग (Use)- स्टेप्पी घास के मैदान का उपयोग कृषि (Agriculture) एवं पशुपालन (Animal Husbandry) के लिए किया जाता है।
- स्टेप्पी घास के मैदान में मुख्यतः गेंहूँ की खेती (Mainly wheat cultivation) की जाती है।
- हंगरी (Hungary) तथा हंगरी के आसपास के देशों में विस्तृत स्टेप्पी घास के मैदान को पुस्टाज स्टेप्पी (Pustaz Steppe) या पैनोनियन स्टेप्पी (Pannonian Steppe) कहा जाता है।