Ads Area

नर्मदा नदी (Narmada River)

नर्मदा नदी (Narmada River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश () के अमरकंटक के पठार (Amarkantak Plateau) से होता है।
  • संगम (Falls in)- नर्मदा नदी का संगम खम्भात की खाड़ी (Gulf of Khambat) में होता है। अर्थात् नर्मदा नदी खम्भात की खाड़ी में जाकर गिरती है।
  • लम्बाई (Length)- नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1312 किलोमीटर है।
  • विशेषताएं-
  • विंध्याचल (Vindhyachal) व सतपुड़ा (Satpura) के मध्य भ्रंश घाटी (Rift Valley) में नर्मदा नदी का बहाव क्षेत्र है।
  • किनारे (On Bank)- नर्मदा नदी के किनारे गुजरात (Gujrat) का भरुच (Bharuch) शहर स्थित है।


नर्मदा नदी की सहयाक नदियां (Tributaries of Narmada River)-

  • 1. नर्मदा नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Narmada River)

  • 2. नर्मदा नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Narmada River)


1. नर्मदा नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Narmada River)-

  • (I) हिरन नदी (Hiran River)


2. नर्मदा नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Narmada River)-

  • (I) तवा नदी (Tawa River)

  • (II) छोटा तवा नदी (Chota Tawa River)
  • (III) कुंडी नदी (Kundi River)


नर्मदा नदी पर स्थित जलप्रपात (Waterfalls on Narmada River)-

  • (I) धुँआधार जलप्रपात (Dhuadhar Waterfall)

  • (II) कपिलधारा जलप्रपात (Kapildhara Waterfall)


(I) धुँआधार जलप्रपात (Dhuadhar Waterfall)-

  • धुँआधार जलप्रपात जबलपुर (Jabalpur) के पास मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर स्थित है।


(II) कपिलधारा जलप्रपात (Kapildhara Waterfall)-

  • कपिलधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर स्थित है।


नर्मदा नदी पर चल रही परियोजना (Ongoing Project on Narmada River)-

  • (I) इंदिरा सागर परियोजना (Indira Sagar Project)
  • (II) ओंकारेशवर परियोजना (Omkareshwar Project)
  • (III) महेशवर परियोजना (Maheshwar Project)

  • (IV) सरदार सरोवर परियोजना (Sardar Sarovar Project)


(I) इंदिरा सागर परियोजना (Indira Sagar Project)-

  • इंदिरा सागर परियोजना मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर चल रहा है।


(II) ओंकारेशवर परियोजना (Omkareshwar Project)-

  • ओंकारेशवर परियोजना मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर चल रहा है।


(III) महेशवर परियोजना (Maheshwar Project)-

  • महेशवर परियोजना मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर चल रहा है।


(IV) सरदार सरोवर परियोजना (Sardar Sarovar Project)-

  • सरदार सरोवर परियोजना गुजरात में नर्मदा नदी पर चल रहा है।


साधु बेट द्वीप (Sadhu Bet Island)-

  • साधु बेट द्वीप नर्मदा नदी पर स्थित है।

  • साधु बेट द्वीप पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad