Ads Area

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme)

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme- SHCS)- 2015

  • SHCS Full Form = Soil Health Card Scheme
  • SHCS का पूरा नाम = मृदा स्वास्थ्य कार्य योजना
  • मृदा स्वास्थ्य कार्य योजना की शुरुआत 19 फरवरी, 2015 को सूरतगढ़ से की गई थी।
  • सूरतगढ़ राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में स्थित है।
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड एक प्रिंटेड रिपोर्ट है जिसमें खेत की मृदा का सैंपल लेकर प्रयोगशाला  में परीक्षण करके किसानों को यह कार्ड दिया जाता है।


उद्देश्य (Objective)-

  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना है।


टैगलाइन (Tagline)-

  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की टैगलाइन (Tagline) "स्वस्थ धरा-खेत हरा" (Swasth Dhara-Khet Hara) है।


अवयव (Component)-

  • मृदा के विभिन्न 12 अवयवों की मात्रा को इस कार्ड में अंकित किया जाता है। जैसे-
  • (A) मुख्य पोषक तत्व (Macro Nutrient)
  • 1. नाइट्रोजन (Nitrogen- N)
  • 2. फास्फोरस (Phosphorous- P)
  • 3. पोटेशियम (Potassium- K)
  • (B) गोण पोषक तत्व (Secondary Nutrient)-
  • 1. सल्फर (Sulphur- S)
  • (C) सूक्ष्म पोषक तत्व (Micronutrients)-
  • 1. जिंक (Zine- Zn)
  • 2. फेरस (Ferrous- Fe)
  • 3. कॉपर (Copper- Cu)
  • 4. मैगनीज (Manganese- Mn)
  • 5. बोरोन (Boron- B)
  • (D) भौतिक पैरामीटर (Physical Parameters)-
  • 1. पीएच (pH)
  • 2. इलेक्ट्रिकल कंडक्टीविटी (Electrical Conductivity- EC)
  • 3.  कार्बनिक कार्बन (Organic Carbon)- OC
  • भौतिक पैरामीटर से मृदा की अम्लीयता (Acidity), लवणीयता (Salinity) तथा क्षारीयता (Alkalinity) की जाँच होती है।
  • मृदा की अम्लीयता (Acidity), लवणीयता (Salinity) तथा क्षारीयता (Alkalinity) को जाँच करके मृदा की गुणवत्ता सुधार हेतु सुझाव उपलब्ध कराए जाते हैं। तथा मृदा के अनुकूल कौनसा उर्वरक है और कौन सी फसल लगानी चाहिए इसकी सलाह भी दी जाती है।
  • किसानों को प्रत्येक 2 वर्षों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने का प्रावधान किया गया है।


मंत्रालय (Ministry)-

  • मृदा स्वास्थ्य कार्य योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) के द्वारा किया जाता है।


क्रियान्वयन (Implementation)-

  • राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का क्रियान्वयन सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के कृषि विभागों (Agriculture Departments) के माध्यम से किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad