राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग (Public Sector Industries in Rajasthan)-
- सार्वजनिक क्षेत्र उद्योगों में दो प्रकार के उद्योग होते हैं जैसे-
- (अ) केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग (Central Government Public Sector Undertakings- PSUs)- कुल 7
- (ब) राजस्थान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग (Rajasthan Government Public Sector Undertakings- PSUs)- कुल 23
(अ) केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग (Central Government Public Sector Undertakings- PSUs)-
- राजस्थान में केंद्र सरकार के कुल 7 सर्वाजनिक क्षेत्र के उपक्रम है। जैसे-
- 1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited- HCL)
- 2. हिंदुस्तान सॉल्ट लिमिटेड (Hindustan Salts Limited- HSL)
- 3. हिंदुस्तान मशीन टूल्स (Hindustan Machine Tools- HMT)
- 4. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zine Limited- HZL)
- 5. मॉडर्न बेकरी (Modern Bakery)
- 6. राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Rajasthan Drugs and Pharmaceuticals Limited- RDPL)
- 7. इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड (Instrumentation Limited)
1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited- HCL)-
- स्थित (Located)- खेतड़ी, झुंझुनूं, राजस्थान (Khetri, Jhunjhunu, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1967
2. हिंदुस्तान सॉल्ट लिमिटेड (Hindustan Salts Limited- HSL)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1964
- हिंदुस्तान सॉल्ट लिमिटेड राजस्थान में उत्तरी अरावली में स्थित है।
3. हिंदुस्तान मशीन टूल्स (Hindustan Machine Tools- HMT)-
- स्थित (Located)- अजमेर, राजस्थान (Ajmer, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1967
- हिंदुस्तान मशीन टूल्स राजस्थान में मध्य अरावली में स्थिति है।
- हिंदुस्तान मशीन टूल्स वर्तमान में बंद है।
4. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zine Limited- HZL)-
- स्थित (Located)- देबारी, उदयपुर, राजस्थान (Debari, Udaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1966
- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड राजस्थान में दक्षिणी अरावली में स्थित है।
5. मॉडर्न बेकरी (Modern Bakery)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- मॉडर्न बेकरी राजस्थान में उत्तरी अरावली में स्थित है।
6. राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Rajasthan Drugs and Pharmaceuticals Limited- RDPL)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड राजस्थान में उत्तरी अरावली में स्थित है।
7. इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड (Instrumentation Limited)-
- स्थित (Located)- कोटा, राजस्थान (Kota, Rajasthan)
- इंस्ट्रुमेंटेशन लिमिटेड हाल ही के वर्षों में बंद हुई है।
(ब) राजस्थान सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग (Rajasthan Government Public Sector Undertakings- PSUs)-
- राजस्थान में राज्य सरकार के कुल 23 सर्वाजनिक क्षेत्र के उपक्रम है। जैसे-
- (A) वैधानिक बोर्ड (Statutory Board)- 6
- (B) कंपनी अधिनियम, 1956 (कंपनी संशोधन अधिनियम, 2013)- 17
(A) वैधानिक बोर्ड (Statutory Board)-
- राजस्थान में वैधानिक बोर्ड के अंतर्गत राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 6 उद्योग है। जैसे-
- 1. राजस्थान राज्य वित्त निगम Rajasthan State Financial Corporation (RFC)
- 2. राजस्थान राज्य (कृषि) भंडारण निगम (Rajasthan State Warehousing Corporation- RSWC)
- 3. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transportation Corporation- RSRTC)
- 4. राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board- RHB)
- 5. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Rajasthan State Agriculture Marketing Board- RSAMB)
- 6. राजस्थान राज्य भूमि विकास बोर्ड (Rajasthan State Land Development Board)
1. राजस्थान राज्य वित्त निगम (Rajasthan State Financial Corporation- RFC)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1955
2. राजस्थान राज्य (कृषि) भंडारण निगम (Rajasthan State Warehousing Corporation- RSWC)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1957
3. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transportation Corporation- RSRTC)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1 अक्टूबर 1964
4. राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board- RHB)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1970
5. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Rajasthan State Agriculture Marketing Board- RSAMB)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1974
6. राजस्थान राज्य भूमि विकास बोर्ड (Rajasthan State Land Development Board)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1975
(B) कंपनी अधिनियम, 1956 (कंपनी संशोधन अधिनियम, 2013)- 17
- कंपनी अधिनियम के तहत राजस्थान में राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के कुल 17 उद्योग पंजीकृत है। जैसे-
- 1. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम (Rajasthan State Mines and Minerals Limited- RSMML)
- 2. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited JdVVNL)
- 3. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut VItran Nigam Limited- JVVNL)
- 4. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited AVVNL)
- 5. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड (Rajasthan Electronics and Instruments Limited- REIL/रील)
1. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम (Rajasthan State Mines and Minerals Limited- RSMML)-
- स्थित (Located)- उदयपुर, राजस्थान (Udaipur, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 1974
2. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited JdVVNL)-
- स्थित (Located)- जोधपुर, राजस्थान (Jodhpur, Rajasthan)
- जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत राजस्थान के कुल 10 जिले आते हैं।
3. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut VItran Nigam Limited- JVVNL)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत राजस्थान के कुल12 जिले आते हैं।
4. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited AVVNL)-
- स्थित (Located)- अजमेर, राजस्थान (Ajmer, Rajasthan)
- अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत राजस्थान के कुल 11 जिले आते हैं।
5. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड (Rajasthan Electronics and Instruments Limited- REIL/रील)-
- स्थित (Located)- कनकपुरा, जयपुर, राजस्थान (Kanakpura, Jaipur, Rajasthan)
- कार्य (Functions)-
- (I) नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का निर्माण करना।
- (II) राजस्थान सरकार के लिए सॉफ्टवेयर निर्माण करना।
- 1997 में सार्वजनिक उद्यम विभाग, उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा REIL को मिनी रत्न का दर्जा दिया गया था।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-
- वर्तमान में राजस्थान में कुल 3 विद्युत वितरण निगम (Power Distribution Units) है। जैसे-
- 1. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL)
- 2. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
- 3. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)