-नगर- परिवर्तित नाम (नाम देने वाला शासक)
-(1) चित्तौड़- खिज्राबाद (अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा)
-(2) आमेर- मौमिनाबाद/मिनि इस्लामाबाद (बहादुर शाह प्रथम द्वारा)
-(3) सिवाणा- खैराबाद (अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा)
-(4) जालोर- जलालाबाद (अलाऊद्दीन खिलजी द्वारा)
-(5) उदयपुर- मुहम्मदाबाद (अकबर द्वारा)
super
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।