Ads Area

राजस्थान की लोक देवियाँ

1. करणी माता-
-वास्तविक नाम- रिद्धिबाई
-जन्म- सुआप (जोधपुर)
-मंदिर- देशनोक (बीकानेर)
-निर्माता- जैतसिंह
-मेला- चैत्र व आश्विन के नवरात्रा
-विशेषता-
-करणी माता के मंदिर को मठ कहा जाता है।
-करणी माता चुहो वाली देवी के रूप में विख्यात है।
-करणी माता के मंदिर में पाये जाने वाले सफेद चुहो को काबा कहा जाता है।
-करणी माता बीकानेर के राठौड़ शासको व चारण जाति की कुल देवी है।
-करणी माता के आशीर्वाद से बीकानेर शहर की नींव रखी गई।
-मेहरानगढ़ किले की नींव करणी माता के द्वारा रखी गई।
-करणी माता के मंदिर मे सावन भादो नामक दो कड़ाईया रखी गई है।
-विशेष-
-सावन भादो झील- अचलगढ़ (सिरोही)
-सावन भादो नहर- कोटा
-सावन भादो महल- भरतपुर

2. शीतला माता-
-मंदिर- लूणिवास गाँव, चाकसू तहसील (जयपुर)
-निर्माता- सवाई माधोसिंह
-वाहन- गधा
-पुजारी- कुम्हार
-मेला- चैत्र कृष्ण अष्टमी
-उपनाम-
-(1) सैढ़ल माता
-(2) बोदरी माता
-विशेषता-
-शीतला माता का मेला गधो के मेले के रूप में प्रसिद्ध है।
-राजस्थान की एकमात्र लोक देवी जिसकी पूजा खंडित प्रतिमा के रूप में की जाती है।
-बांझ स्त्रिया पुत्र प्राप्ति हेतु इस देवी की पूजा करती है।
-चेचक की देवी के रूप में विख्यात है।
-बच्चों की संरक्षिका हेतु प्रसिद्ध है।

3. जीण माता-
-वास्तविक नाम- जयंती बाई
-मंदिर- रैवासा (सीकर)
-निर्माता- राजा हटन
-प्रतिमा- अष्टभुजी
-उपनाम-
-(1) मधुमक्खियो वाली देवी
-(2) शेखावाटी की लोक देवी
-विशेषता-
-जीण माता चौहान वंश की अराध्य देवी है।
-राजस्थान की एकमात्र लोक देवी जिसके मंदिर मे ढ़ाई प्याला शराब का चढ़ावा किया जाता है।
-यह सबसे लम्बे लोक गीतो (भजन/आरती) वाली लोक देवी है।

4. आई माता/आई जी माता-
-मंदिर- बिलाड़ा (जोधपुर)
-अवतार- नवदुर्गा/मानी देवी
-विशेषता-
-आई माता के मंदिर को दरगाह कहा जाता है।
-आई माता के समाधी स्थल को बढ़ेर कहा जाता है।
-आई माता सिरवी जाति की कुल देवी है।
-यह राजस्थान की एकमात्र लोक देवी है जिसके मंदिर में दीपक की लो से केसर टपकता रहता है।

5. सुगाली माता-
-मंदिर- आऊवा (पाली)
-विशेषता-
-सुगाली माता आउवा के ठाकुरो की अराध्य देवी है।
-1857 की क्रांति के दौरान सुगाली माता की पूजा की गई थी।
-सुगाली माता की पूजा 54 भूजा/हाथ व 10 सिर वाली देवी के रूप में की जाती है।

6. कैला देवी-
-अवतार- अंजनी माता (हनुमानजी की माता)
-मंदिर- करौली
-निर्माता- गोपाल सिंह
-मेला- चैत्र शुक्ला अष्टमी
-विशेषता-
-कैला देवी  यादव वंश की कुल देवी है।
-कैला देवी की अराधना में घुटकुल नृत्य करते है।
-कैला देवी की अराधना में गाये जाने वाले गीतो को लागूरीया कहा जाता है।

7. तनोटिया माता-
-मंदिर- तनोट (जैसलमेर)
-विशेषता-
-तनोटिया माता सैनिको की आराध्य देवी है।
-तनोटिया माता को थार की वैष्णु देवी कहा जाता है।
-तनोटिया माता रूमाल वाली देवी के रूप में विख्यात है।

8. अम्बिका माता-
-मंदिर- जगत (उदयपुर)
-विशेषता-
-इस मंदिर को मेवाड़ का खजुराहो कहा जाता है।
-विशेष-
-किराडु मंदिर (बाड़मेर)- इस मंदिर को राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है।
-भण्डदेवरा शिव मंदिर (बारा)- इस मंदिर को राजस्थान का मिनि खजुराहो/हाड़ौती का खजुराहो कहते है।

9. अर्बुदा माता-
-मंदिर- माउण्ट आबू (सिरोही)
-अर्बुदा माता को राजस्थान की वैष्णों देवी कहा जाता है।

10. ब्राह्मणी माता-
-मंदिर- सोरसैन (बारा)
-यह राजस्थान की एकमात्र लोक देवी है जिसकी पिठ की पूजा की जाती है।
-ब्राह्मणी माता के मंदिर में 400 वर्षो से अखण्ड ज्योती जल रही है।
-ब्राह्मणी माता का मेला हाड़ोती क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। 

11. कुशाला माता-
-मंदिर- बदनौर (भीलवाड़ा)

12. जोगणिया माता-
-मंदिर- भीलवाड़ा

13. हिचकी माता-
-मंदिर- सनवाड़ा (भीलवाड़ा)

14. छिंक माता-
-मंदिर- जयपुर

15. नकटी माता-
-मंदिर- भवानिपुर (जयपुर)

16. छिंछ माता-
-मंदिर- बांसवाड़ा

17. खोरड़ी माता-
-मंदिर- करौली

18. भद्रकाली माता-
-मंदिर- हनुमानगढ़

19. काली माता-
-मंदिर- चूरू

20. कालीका माता-
-मंदिर- चितौड़गढ़

21. आवरी माता-
-मंदिर- निकुम्भ (चितौड़गढ़)
-लकवे से पिड़ित व्यक्ति इलाज हेतु आवरी माता की पूजा करते है।

22. बडली माता-
-मंदिर- अकोला (चितौड़गढ़)

23. मनसा माता-
-मंदिर- झुन्झुनू

24. घेवर माता-
-मंदिर- राजसमंद
-घेवर माता एकमात्र लोक देवी है जो बिना पति के सती हुई थी।

25. मालण माता-
-मंदिर- जैसलमेर

26. जिलाणी माता-
-मंदिर- अलवर

27. लटियाली माता-
-मंदिर- फलौदी (जोधपुर)

28. पिपाड़ माता-
-मंदिर- ओसिया (जोधपुर)

29. फलौदी माता-
-मंदिर- कोटा

30. भदाणा माता-
-मंदिर- कोटा

31. हिंगलाज माता-
-मंदिर- लोद्रवा (जैसलमेर)

32. भंवर माता-
-मंदिर- छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)

33. सुन्धा / सुण्डा माता-
-मंदिर- जालौर
-सुन्धा माता के मंदिर में राजस्थान का पहला रोप-वे बनाया गया था।

34. ज्वाला माता-
-मंदिर- जोबनेर (जयपुर)

35. घोटिया अंबा माता-
-मंदिर- बांसवाड़ा

Post a Comment

6 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads