Ads Area

भारत का चुनाव आयोग (Election Commission of India)

* स्थापना-
-चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 की गयी थी इसीलिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत में मतदाता दिवस  मनाया जाता है।
-भारत में प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस सन् 2011 में मनाया गया था।

* कार्य-
-(1) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा तथा राज्यो की विधान मण्डलो के चुनाव करवाना।
-(2) समय-समय पर निर्वाचन नामावली (वोटर लिस्ट) तैयार करना।
-(3) भारत में राजनीतिक पार्टियो/दलो को मान्यता प्रदान करना तथा उनको चुनाव चिन्ह आवंटित करना।

* सदस्य- 3
-मुख्य चुनाव आयुक्त- 1
-चुनाव आयुक्त- 2

* कार्यकाल-
-चुनाव आयोग के सदस्यो का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो)

* वेतन-
-मुख्य चुनाव आयुक्त का वेतन- 90,000/माह
-चुनाव आयुक्त का वेतन- 80,000/माह

* शपथ-
-चुनाव आयोग के सदस्यो को शपथ राष्ट्रपति दिलाता है।
-चुनाव आयोग के सदस्यो को राष्ट्रपति नियुक्त करता है।

* त्याग-पत्र-
-चुनाव आयोग के सदस्य अपना त्याग-पत्र राष्ट्रपति को देते है।

-भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त- डॉ. सुकुमार सैन
-भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त- V.S. रमादेवी (1990 में बनी)
-भारत का वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त- डॉ. नसीम जैदी
-भारत में E.V.M. मशिन कि शुरुआत सन् 1991 में की गई थी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad