Ads Area

राजस्थान में भेड़ व भेड़ की नस्लें

👉 राजस्थान में भेड़ व भेड़ की नस्लें (पशु सम्पदा)-

👉 बाड़मेर-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक भेड़ बाड़मेर जिले में पायी जाती है।

👉 बांसवाड़ा-
✍ राजस्थान में सबसे कम भेड़ बांसवाड़ा जिले में पायी जाती है।

👉 राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लें-
1. मगरा भेड़-
✍ उपनाम- चकरी भेड़, बीकानेरी चोखला।
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में मगरा भेड़ सर्वाधिक बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में पायी जाती है।
✍ मगरा भेड़ की ऊन से कालीन (चटाई) बनाई जाती है।

2. मारवाड़ी भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में मारवाड़ी भेड़ सर्वाधिक जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, जालोर, बाड़मेंर, झुन्झुनू, दौसा, सीकर, पाली जिलों में पायी जाती है।
✍ राजस्थान में सर्वाधिक (50 प्रतिशत) मारवाड़ी नस्ल की भेड़ पायी जाती है।
✍ सभी भेड़ों में से सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता मारवाड़ी भेड़ की होती है।

3. चोकला भेड़-
✍ उपनाम- छापर भेड़, शेखावाटी भेड़
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में चोकला भेड़ सर्वाधिक शेखावाटी, बीकानेर, नागौर, जयपुर में पायी जाती है।
✍ भारत एवं राजस्थान में चोकला भेड़ की सर्वश्रेष्ठ ऊन मानी जाती है इसीलिए चोकला भेड़ को भारत की मेरीनो भी कहते है।

4. सोनारी भेड़-
✍ उपनाम- चनोथर भेड़
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में सोनारी भेड़ सर्वाधिक बूंदी, झालावाड़, कोटा, उदयपुर जिलों में पायी जाती है।
✍ सोनारी भेड़ के कान चरते वक्त जमीन को छुते है।

5. जैसलमेरी भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में जैसलमेरी भेड़ जैलमेर जिले में पायी जाती है।
✍ राजस्थान में सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ जैसलमेरी है।
✍ राजस्थान में सबसे लम्बी ऊन भी जैलमेरी भेड़ की है।

6. खेरी भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में खेरी भेड़ सर्वाधिक जोधपुर, नागौर तथा पाली जिलों में पायी जाती है।
✍ खेरी भेड़ राजस्थान में सफेद ऊन के लिए प्रसिद्ध है।

7. बागड़ी भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में भागड़ी भेड़ अलवर जिले में पायी जाती है।
✍ बागड़ी भेड़ का मुंह बिलकुल काला होता है।

8. मालपुरा भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में मालपुरा भेड़ सर्वाधिक टोंक, सवाई माधोपुर तथा जयपुर जिलों में पायी जाती है।

9. पूगल भेड़-
✍ विशेषता-
✍ राजस्थान में पूगल भेड़ सर्वाधिक जैसलमेर, बीकानेर तथा नागौर जिलों में पायी जाती है।

10. नाली भेड़-
✍ विशेषता-
✍ यह भेड़ राजस्थान में सर्वाधिक गंगानगर तथा हनुमानगढ़ में पायी जाती है।

👉 राजस्थान में भेड़ से संबंधित अन्य तथ्य-

👉 लरड़ी/ गाडर/ गारो-
✍ ये सभी भेड़ के उपनाम है।

👉 ईव/ ऊरणी-
✍ मादा भेड़ (भेड़ के बच्चा) को कहते है।

👉 ऊरणियों-
✍ नर भेड़ (मिंडा) को कहते है।

👉 बीकानेर-
✍ राजस्थान के बीकानेर में एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी ऊन मंडी है।

👉 जोधपुर-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक ऊन उत्पादन करने वाला जिला जोधपुर है।

👉 झालावाड़-
✍ राजस्थान में सबसे कम ऊन उत्पादन करने वाला जिला झालावाड़ है।

👉 अविका पाल जीवन रक्षक योजना-
✍ यह योजना सन् 2004-5 में भेड़ पालको के लिए चलाई गई थी।

👉 विश्नोई/ बिश्नोई सम्प्रदाय-
✍ राजस्थान में विश्नोई सम्प्रदाय या जाति के द्वारा भेड़ नहीं पाली जाती है।

👉 प्रमुख भेड़ संस्थाएं-

1. केन्द्रिय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान-
✍ स्थित- अविकानगर, मालपुरा तहसील, टोंक जिला, (राजस्थान)

2. भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान-
✍ स्थित- जयपुर (राजस्थान)

3. केन्द्रिय ऊन विकास बोर्ड-
✍ स्थित- जोधपुर (राजस्थान)

4. केन्द्रिय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला-
✍ स्थित- बीकानेर (राजस्थान)

Post a Comment

6 Comments
  1. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक में है


    ऊपर answer में अविकानगर कोटा दे रखा है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तथा अपना किमती सुझाव हमें देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद गलती के लिए क्षमा चाहते है। गलती को सुधार दिया गया है। ऐसे ही अपना किमती सुझाव हमें देते रहे।

      Delete
  2. कम समय में fast रिवीजन के लिए बहुत ही अच्छे नोट्स हैं। आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर 👍👍👍👍👍👍

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mamabaleshwer Dayal Ji, Thank you for your feedback. We are happy to know that you are having a great experience with us and we are working on more ways to improve your experience.

      Delete

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads