Ads Area

ऊन उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

👉 ऊन उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-

👉 ऑस्ट्रेलिया-
✍ विश्व में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन ऑस्ट्रेलिया से होता है।
✍ ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक ऊन उत्पादन का मुख्य कारण विश्व में प्रसिद्ध भेड़ मेरिनो भेड़ है।

👉 राजस्थान-
✍ भारत में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है।

👉 जैसलमेरी भेड़ (जैसलमेर)-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ जैसलमेरी भेड़ है।
✍ राजस्थान में जैसलमेरी भेड़ सर्वाधिक जैसलमेर जिले में पायी जाती है।

👉 बिछवाल, बीकानेर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान के बीकानेर जिले में बिछवाल नामक जगह पर एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है।

👉 बीकानेर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन बीकानेर जिले से होता है।

👉 राजस्थान में स्थित प्रसिद्ध ऊन संस्थाएं/ कारखाने-

1. अखिल भारतीय ऊन विकास बोर्ड-
✍ स्थित- जोधपुर (राजस्थान)

2. राजस्थान गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र-
✍ स्थित- बीकानेर (राजस्थान)
स्थापना- गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना अखिल भारतीय ऊन विकास बोर्ड के द्वारा अक्टूबर, 1992 में की गई थी।

3. स्टेट वुलन मिल्स लिमिटेड-
✍ स्थित- बीकानेर (राजस्थान)

4. वस्टैड स्पीनिंग मिल-
✍ स्थित- लाडंनू, नागौर (राजस्थान)

5. वस्टैड स्पीनिंग मिल-
✍ स्थित- चूरू (राजस्थान)

Post a Comment

3 Comments
  1. गलीचा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में है ना कि जोधपुर में

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तथा अपना किमती सुझाव हमें देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद गलती के लिए क्षमा चाहते है। गलती को सुधार दिया गया है। ऐसे ही अपना किमती सुझाव हमें देते रहे।

      Delete

Top Post Ad

Below Post Ad