Ads Area

औद्योगिक संस्थाएं (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

उद्योगो से संबंधित प्रमुख संस्थाएं (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-

  • राजस्थान में स्थित उद्योग से संबंधित प्रमुख संस्थाएं
    • 1. रीको/ RIICO
    • 2. आरएफसी /RFC
    • 3. राजसिको/ RAJSICO
    • 4. रूडा/ RUDA


1. रीको/ RIICO-

  • RIICO का पूरा नाम अंग्रेजी में- Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation 
  • RIICO का पूरा नाम हिन्दी में- राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम
  • मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
  • स्थापना- 28 मार्च 1969
  • RIICO का कार्य- राजस्थान के मध्यम एवं वृहत उद्योगों को विकसित करने के लिए उन्हे ऋण एवं जमीन उपलब्ध करवाना।
  • RIICO की स्थापना 28 मार्च 1969 ई. में की गई थी।
  • RIICO का मुख्यालय राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है।

2. आरएफसी /RFC-

  • RFC का पूरा नाम अंग्रेजी में- Rajasthan Finance Corporation

  • RFC का पूरा नाम हिन्दी में- राजस्थान वित्त निगम

  • मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
  • स्थापना- 17 जनवरी 1955
  • कार्य- राजस्थान के लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वित्तिय सहायता (ऋण देना) प्रदान करना।

  • RFC की स्थापना 17 जनवरी 1955 ई. में की गई थी।
  • RFC का मुख्यालय राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित है।

  • RFC की योजनाएं-
    • सेमफेक्स योजना- यह योजना भूतपूर्व सेनिको के लिए है।
    • शिल्पबाड़ी योजना- यह योजना छोटे शिल्पकारों के लिए है।
    • टेक्नोक्रेट योजना- यह योजना तकनीकी शिक्षा प्राप्त विधार्थीयों या बेरोजगारों के लिए है।


3. राजसिको/ RAJSICO-

  • RAJSICO का पूरा नाम अंग्रेजी में- Rajasthan Small State Industrial Corporation 
  • RAJSICO का पूरा नाम हिन्दी में- राजस्थान लघु राज्य औद्योगिक निगम
  • मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
  • स्थापना- 3 जून 1961
  • कार्य- राजस्थान के लघु हस्त शिल्प उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन करना।

  • राजस्थली- राजसिको ने पूरे भारत में अपने हस्त शिल्प शोरूम राजस्थली के नाम से लगा रखे है।
  • RAJSICO की स्थापना 3 जून 1961 ई. में की गई थी।
  • RAJSICO का मुख्यालय राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित है।


4. रूडा/ RUDA-

  • RUDA का पूरा नाम अंग्रेजी में- Rural Non Urban Form Development Agency
  • RUDA का पूरा नाम हिन्दी में- ग्रामीण गैर शहरी फॉर्म विकास एजेंसी
  • मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
  • स्थापना- 1995

  • कार्य- गैर कृषि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देना।
  • RUDA की स्थापना 1995 ई. में की गई थी।
  • RUDA का मुख्यालय राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में स्थित है।

Post a Comment

5 Comments
  1. rico ki sthapna 1980 me hui thi book me likh rkha he

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. धन्यवाद, gkclass.com में आपका स्वागत है।

      Delete
  3. Bhai riico 1jan 1980

    RFC 17JAN 1955 HAI

    ReplyDelete
    Replies
    1. RIICO की स्थापना सन् 1969 में ही हुई थी। लेकिन सन् 1980 में RIICO ने काम करना शुरू किया था।
      RFC की स्थापना 17 जनवरी 1955 को ही हुई थी। हम अपनी गलती के लिए माफी चाहते है। आपने अपना कीमती समय WWW.GKCLASS.COM को दिया उसके दिले आपका दिल से धन्यवाद, gkclass.com में आपका स्वागत है।

      Delete

Top Post Ad

Below Post Ad