Ads Area

तारागढ़ का किला (अजमेर, राजस्थान)

👉 तारागढ़ का किला- महत्त्वपूर्ण तथ्य

👉 स्थित-
✍ तारागढ़ का किला राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है।

👉 श्रेणी-
✍ तारागढ़ का किला दुर्गो कि  गिरि श्रेणी में आता है।

👉 निर्माता-
✍ तारागढ़ किले का निर्माण अजयराज चौहान ने करवाया था।

👉 तारागढ़ के किले के उपनाम-
1. अजयमेरू दुर्ग
2. अरावली का अरमान
3. गढ़ बिठली दुर्ग

👉 तारागढ़ किले की विशेषता-
✍ तारागढ़ का दुसरा किला/इसी नाम से दुसरा किला बूंदी मे स्थित है।
✍ कँवर पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी तारा के नाम पर इस किले मे महलो का निर्माण करवाया था इसिलिए इसे तारागढ़ का किला कहते है।
✍ यह सर्वाधिक स्थानिय आक्रमणो का सामना करने वाला किला है।
✍ बिसप हेबर ने इस किले को राजस्थान का जिब्रालटर (जोड़ना/संधि) कहा था

👉 तारागढ़ किले मे स्थित प्रमुख स्थल-
1. घोड़े की मजार
2. पृथ्वीराज स्मार्क
3. रूठी रानी की छतरी
4. नाना साहब का जालरा (तालाब/जलाशय)
5. मिरान शाह/साहब की दरगाह (यह वास्तव मे मीर सैय्यद हुसैन की दरगाह है।)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad