Ads Area

जयगढ़ का किला (जयपुर, राजस्थान)

👉 जयगढ़ का किला - महत्त्वपूर्ण तथ्य-
✍ जयगढ़ का किला राजस्थान में जयपुर जिले में स्थित है
✍ जयगढ़ का किला दुर्गो की गिरि श्रेणी में शामिल है।
✍ जयगढ़ के किले का निर्माता मिर्जा राजा जयसिंह है।
✍ जयगढ़ के किले में विजयगढ़ी नाम का लघु दुर्ग भी स्थित है।
✍ राजनैतिक कैदीयो को रखे जाने हेतु जयगढ़ का किला प्रसिद्ध है।
✍ भारत कि पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधि के शासन काल में जयगढ़ के किले में खुदाई करवायी गयी थी।

👉 जयगढ़ किले के उपनाम-
1. चिल्हा का टोला
2. रहस्मय दुर्ग

👉 जयबाण तोप-
✍ एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण तोप है।
✍ जयबाण तोप जयगढ़ के किले में स्थित है।
✍ जयबाण तोप का निर्माण सवाई जयसिंह ने 1720 ई. मे करवाया था।
✍ जयबाण तोप को केवल एक बार हि चलाया गया था जिसके गोले/बारूद से चाकसू गाँव मे गढ़ा/तालाब बन गया था।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads