भारत का राष्ट्रीय पंचांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
👉पखवाड़ा- ➯प्रत्येक पखवाड़े में 15 दिन होते है। ➯प्रत्येक हिंदी महीने में 30 दिन होते है। ➯हिंदी महीनों के अनुसार एक महीने में कुल 2 पखवाड़े होते है। जैसे- 1. प्रथम पखवाड़ा- ➯प्रथम पखवाड़ा 15 दिन का होता है। ➯प्रथम पखवाड़े को कृष्ण पक्ष (बदी) भी कहते है। ➯प्रत्येक महीने का प्रथम पखवाड़ा या कृष्ण पक्ष का अंतिम दिन अमावस्या होता है। ➯हिंदी महीने के प्रथम पखवाड़े के 15 दिन क्रमशः-
2. अंतिम पखवाड़ा- ➯अंतिम पखवाड़े में 15 दिन होते है। ➯ अंतिम पखवाड़े को शुक्ल पक्ष (सुदी) भी कहते है। ➯प्रत्येक महीने का अंतिम पखवाड़ा या शुक्ल पक्ष का अंतिम दिन पूर्णिमा होता है। ➯हिंदी महीने के अंतिम पखवाड़े के 15 दिन क्रमशः-
👉हिंदी महीने क्रमशः-
👉राष्ट्रीय पंचांग- ➯राष्ट्रीय पंचांग का पहला महीना चैत्र होता है। ➯राष्ट्रीय पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन होता है। ➯राष्ट्रीय पंचांग का पहला दिन चैत्र कृष्ण एकम होता है। ➯राष्ट्रीय पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन पूर्णिमा होता है। ➯भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत पर आधारित है। ➯भारतीय संविधान में शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में 22 मार्च 1957 को स्वीकार किया गया था। ➯शक संवत का प्रारम्भ 78 ई. में कनिष्क के काल से हुआ था। ➯शक संवत के अनुसार वर्तमान में वर्ष 1940 (2018-78) चल रहा है। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
👉विक्रम संवत- ➯विक्रम संवत का प्रारम्भ 57 ई.पू. विक्रमाद्वितीय के काल में हुआ था। ➯विक्रम संवत के अनुसार वर्तमान में वर्ष 2075 (2018+57) चल रहा है। 👉हिजरी संवत या पंचांग- ➯हिजरी सन् का पहला महीना मुहर्रम होता है। ➯हिजरी सन् का अंतिम महीना जिलहिज्ज होता है। ➯हिजरी संवत के महीने क्रमशः-
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का राष्ट्रीय पंचांग व हिंदी महीनों के नाम
August 28, 2018
2
Tags
Nice topic
ReplyDeleteThanks
Delete