👉जैसलमेर- ➯राजस्थान में जैसलमेर को हवेलियों का नगर कहते है। ➯पत्थरों की कटाई एवं जालियों लिए प्रसिद्ध हवेलियां जैसलमेर की है। ➯जैसलमेर में पटवों की हवेलियों को सतखंडा हवेली कहा जाता है। ➯जैसलमेर में स्थित सालिम सिंह की हवेली को नौ खंड हवेली कहते है। ➯सालिम सिंह की हवेली की दो ऊपरी मंजिले लकड़ी से बनी हुई थी इन दो मंजिलों को जहाज महल कहा जाता था। ➯जैसलमेर में स्थित दीवान नथमल की हवेली दो सगे भाईयों हाथी तथा लालू को द्वारा बनवाई गई थी। 👉बीकानेर- ➯लाल पत्थरों से निर्मित हवेलियां बीकानेर में स्थित है। ➯बीकानेर स्थित रामपुरिया की हवेली में हिंदू मुस्लिम यूरोपीय कला का मिश्रण है। 👉जोधपुर- ➯जोधपुर की हवेलियों में स्थापत्य कला की बारीकियों का प्रयोग हुआ है। 👉शेखावाटी- ➯शेखावाटी की हवेलियां चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है।
➯शेखावाटी को ओपन आर्ट गैलरी कहा जाता है।
➯नवलगढ़ को शेखावाटी की स्वर्ण नगरी कहा जाता है। ➯नवलगढ़ की हवेलीयां सोने की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है। ➯महनसर (झुन्झुनू) की हवेली सोने चांदी की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है। ➯कृष्ण लीला के भित्ती चित्रों के लिए सहजाराम पोद्दार की हवेली प्रसिद्ध है।
👉पोल या दयोड़ी- ➯हवेलियों के मुख्य द्वार को पोल या दयोड़ी कहते है। 👉गवाक्ष- ➯हवेलियों के मुख्य द्वार के दोनों ओर स्थित चबूतरों को गवाक्ष कहते है। 👉राजस्थान की प्रमुख हवेलियां-
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।
Vere nisce aartecal.
ReplyDeleteधन्यवाद, gkclass.com में आपका स्वागत है।
Deleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।