Ads Area

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

राजस्थान की स्थिति 
➯भारतीय मानचित्र पर राजस्थान की स्थिति उत्तर-पश्चिम दिशाओं में है।
➯गोलार्द्ध की दृष्टि से राजस्थान की स्थिति उत्तरी-पूर्वी गोलार्द्ध में है।
➯देशांतरीय दृष्टि से राजस्थान की स्थिति पूर्वी देशांतर में है।

👉लम्बाई-
➯राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक कुल लम्बाई 826 किलोमीटर है। अर्थात राजस्थान के कोणा गांव (श्री गंगानगर) से लेकर बोरकुंड गांव (बांसवाड़ा) तक कुल लम्बाई 826 किलोमीटर है।

👉चौड़ाई-
➯राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक कुल चौड़ाई 869 किलोमीटर है। अर्थात राजस्थान के सिलाना/ सिलाॅन गांव (राजाखेड़ा तहसील, धौलपुर) से लेकर कटरा गांव (सम तहसील, जैसलमेर) तक कुल चौड़ाई 869 किलोमीटर है।
राजस्थान का कुल क्षेत्रफल
👉क्षेत्रफल-
➯राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239.74 वर्ग किलोमीटर (1,32,139.217 वर्ग मील) है। जो की संपूर्ण भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% (1/10वां भाग) है।
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है जो की 1 नवम्बर 2000 को भारत का सबसे बड़ा राज्य बना था क्योकी 1 नवम्बर 2000 से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश था 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से काटकर भारत का 26वां राज्य छत्तसगढ़ बनाया गया था जिसके कारण मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कम हो गया तथा भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान बन गया था।

👉गोवा-
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है जिसका कुल क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है।

👉उत्तर प्रदेश-
➯भारत में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है।

👉सिक्किम-
➯भारत में जनंसख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य सिक्किम है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान निम्नलिखित देशों से बड़ा है।-
1. राजस्थान का क्षेत्रफल जर्मनी व जापान के क्षेत्रफल के बराबर है।
2. राजस्थान का क्षेत्रफल नेपाल के क्षेत्रफल से डेढ़ गुना बड़ा है।
3. राजस्थान का क्षेत्रफल इंग्लैंड के क्षेत्रफल से ढाई गुना बड़ा है।
4. राजस्थान का क्षेत्रफल श्रीलंका के क्षेत्रफल से 5 गुना बड़ा है।
5. राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल के क्षेत्रफल से 17 गुना बड़ा है।

👉जैसलमेर-
➯राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है।
➯जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है।
➯जैसलमेर जिला राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22% क्षेत्रफल को घेरता है।
➯क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला धौलपुर जिले से 12.66 गुना बड़ा है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 4 बड़े जिले-
क्र.संजिलाक्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
1जैसलमेर38,401 वर्ग किलोमीटर
2बाड़मेर28,387 वर्ग किलोमीटर
3बीकानेर27,244 वर्ग किलोमीटर
4जोधपुर22, 850 वर्ग किलोमीटर
👉धौलपुर-
➯राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला धौलपुर है।
➯धौलपुर का कुल क्षेत्रफल 3034 वर्ग किलोमीटर है।
➯धौलपुर जिला राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 0.89% (लगभग 1%) क्षेत्रफल घेरता है।

👉क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 4 छोटे जिले-
क्र.संजिलाक्षेत्रफल (वर्ग किमी.)
1धौलपुर3,034 वर्ग किलोमीटर
2दौसा3,432 वर्ग किलोमीटर
3डूंगरपुर3,770 वर्ग किलोमीटर
4प्रतापगढ़4,117 वर्ग किलोमीटर
राजस्थान का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार
👉अक्षांशीय मान/ विस्तार-
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 23°03' से 30°12' तक है।
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 23°03' बांसवाड़ा जिले की  कुशलगढ़ तहसील के बोरकुंड गांव में है।
➯राजस्थान का अक्षांशीय मान 30°12' श्री गंगानगर जिले की गंगानगर तहसील के कोणा गांव में है।

👉देशांतरीय मान/ विस्तार-
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 69°30' से 78°17' तक है।
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 69°30' जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गांव में है।
➯राजस्थान का देशांतरीय मान 78°17' धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील के सिलाना/ सिलाॅन गांव में है.
➯राजस्थान के पूर्वी तथा पश्चिमी देशांतरों के बीच 08°47' (लगभग 9°) का अंतर है इसीलिए पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान में सर्योदय तथा सूर्यास्त में लगभग 36 मीनट का अंतर है क्योकि पृथ्वी 1° देशांतर रेखा को पार करने में 4 मीनट का समय लेती है। (9°×4 मीनट= 36 मीनट)
राजस्थान के बिंदु या छोर
👉उत्तरी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे उत्तरी बिंदु या छोर श्री गंगानगर जिले की गंगानगर तहसील के कोणा गांव (30°12') में है।

👉दक्षिणी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे दक्षिणी बिंदु या छोर बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के बोरकुंड गावं (23°03') में है।

👉पूर्वी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे पूर्वी बिंदु या छोर धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील के सिलाना/ सिलाॅन गांव (78°17') में है।

👉पश्चिमी बिंदु या छोर-
➯राजस्थान का सबसे पश्चिमी बिंदु या छोर जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गांव (69°30') में है।

👉केन्द्रीय या मध्य गांव-
➯राजस्थान के बिल्कुल केन्द्र या मध्य में नागौर जिले की मकराना तहसील का लाम्पोलाई गांव स्थित है।

👉केन्द्रीय या मध्य जिला-
➯राजस्थान के बिल्कुल केन्द्र या मध्य में अजमेर जिला स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads