Ads Area

राजस्थान के आंतरिक जिले

राजस्थान के आंतरिक जिले
👉आंतरिक जिले-
➯राजस्थान के वे जिले जो न तो अंतर्राष्ट्रीय सीमा को छूते है और न ही अंतर्राज्यीय सीमा को छूते है आंतरिक जिले कहलाते है।

👉राजस्थान के कुल 8 जिले आंतरिक जिले है जैसे-
(अजमेर, बूंदी, राजसमंद, जोधपुर, नागौर, पाली, दौसा, टोंक)

👉जोधपुर-
➯राजस्थान का सबसे बड़ा अंतरवर्ती जिला जोधपुर है।

👉दौसा-
➯राजस्थान का सबसे छोटा अंतरवर्ती जिला दौसा है।

👉पाली-
➯राजस्थान में सर्वाधिक अन्य जिलों को छूने वाला जिला पाली है।
➯पाली जिले के साथ कुल 8 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
(अजमेर, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, राजसमंद, नागौर, जालोर)

👉जोधपुर-
➯पाली जिले के साथ सबसे लम्ब सीमा जोधपुर जिले की लगती है।

👉बाड़मेर-
➯पाली जिले के साथ सबसे कम सीमा बाड़मेर जिले की लगती है।

➯पाली जिले के बाद सर्वाधिक दूसरे जिलों को छूने वाले जिले कुल 3 है जैसे-
1. जयपुर- जयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
2. उदयपुर- उदयपुर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
3. नागौर- नागौर जिले के साथ कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
राजस्थान में सूर्योदय तथा सूर्यास्त
👉धौलपुर-
➯राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय व सबसे पहले सूर्यास्त धौलपुर जिले में होता है क्योकि धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है।

👉जैसलमेर-
➯राजस्थान में सबसे अन्त में सूर्योदय व सबसे अन्त में सूर्यास्त जैसलमेर जिले में होता है क्योकि जैसलमेर राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads