राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा | |||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
👉अंतर्राज्यीय सीमा (पड़ोसी राज्य)- ➯राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर है। ➯राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा कुल 5 राज्यों को छूती है।
➯राजस्थान के साथ सबसे कम सीमा पंजाब की लगती है। ➯राजस्थान व पंजाब के मध्य कुल 89 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯पंजाब के साथ राजस्थान के दो जिलों श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ की सीमा लगती है जिनमें से पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर जिले की व सबसे कम सीमा हनुमानगढ़ जिले की लगती है। ➯राजस्थान के साथ पंजाब के दो जिलों फाजिल्का व मुक्तसर की सीमा लगती है। 👉हरियाणा- ➯राजस्थान व हरियाणा के मध्य कुल 1262 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ हरियाणा के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है तथा हरियाणा के साथ भी राजस्थान के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है। ➯हरियाणा के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की सीमा सर्वाधिक व जयपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉उत्तर प्रदेश- ➯राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मध्य कुल 877 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। तथा उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। ➯उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व धौलपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉मध्य प्रदेश- ➯राजस्थान के साथ सर्वाधिक लम्बी सीमा मध्य प्रदेश की लगती है। ➯राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य कुल 1600 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। तथा मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। ➯मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के झालावाड़ जिले की सीमा सर्वाधिक व भीलवाड़ा जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉गुजरात- ➯राजस्थान व गुजरात के मध्य कुल 1022 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ गुजरात के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। तथा गुजरात के साथ राजस्थान के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। ➯गुजरात के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व बाड़मेर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉राजस्थान के कुल 4 जिले ऐसे है जिनकी सीमा एक से अधिक या 2-2 राज्यों के साथ लगती है जैसे- 1. हनुमानगढ़- ➯राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के साथ पंजाब व हरियाणा की सीमा लगती है। 2. भरतपुर- ➯राजस्थान के भरतपुर जिले के साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। 3. धौलपुर- ➯राजस्थान के धौलपुर जिले के साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा लगती है। 4. बांसवाड़ा- ➯राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के साथ मध्य प्रदेश व गुजरात की सीमा लगती है। 👉झालावाड़- ➯राजस्थान में सर्वाधिक लम्ब अंतर्राज्यीय सीमा झालावाड़ की है जो की मध्य प्रदेश के साथ लगती है। 👉बाड़मेर- ➯राजस्थान में सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा बाड़मेर की है जो की गुजरात के साथ लगती है। | |||||||||||||||||||||
राजस्थान के सीमावर्ती जिले | |||||||||||||||||||||
👉25 जिले- ➯राजस्थान के कुल 25 जिले ऐसे है जो अंतर्राष्ट्रीय तथा अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे- (श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, चूरू. भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर) 👉राजस्थान के कुल 4 जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है जैसे- 1. श्री गंगानगर 2. बीकानेर 3. जैसलमेर 4. बाड़मेर 👉राजस्थान के कुल 23 जिले अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे- (श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, चूरू. भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर) 👉राजस्थान के कुल 2 जिले ऐसे है जो की अंतराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनो सीमा को छूते है। जैसे- 1. श्री गंगानगर 2. बाड़मेर 1. श्री गंगानगर- ➯राजस्थान का श्री गंगानगर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ बनाता है। 2. बाड़मेर- ➯राजस्थान का बाड़मेर जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा गुजरात के साथ बनाता है। |
राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा
September 08, 2018
4
Tags
Fantastic questions sirji
ReplyDeleteजीके क्लास में आपका स्वागत है, जीके क्लास में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Deletehelo sir raj.ke dist. ki sima rajyo se kitni lagti h par dist. ki alg-alg
ReplyDeleteराजस्थान का भूगोल एक परिचय में दिया हुआ है इस पोस्ट पे जाकर देख सकते हो। कमेंट करने के लिए धन्यवाद जीके क्लास में आपका स्वागत है।
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।