राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा | |||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
👉अंतर्राज्यीय सीमा (पड़ोसी राज्य)- ➯राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर है। ➯राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा कुल 5 राज्यों को छूती है।
➯राजस्थान के साथ सबसे कम सीमा पंजाब की लगती है। ➯राजस्थान व पंजाब के मध्य कुल 89 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯पंजाब के साथ राजस्थान के दो जिलों श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ की सीमा लगती है जिनमें से पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर जिले की व सबसे कम सीमा हनुमानगढ़ जिले की लगती है। ➯राजस्थान के साथ पंजाब के दो जिलों फाजिल्का व मुक्तसर की सीमा लगती है। 👉हरियाणा- ➯राजस्थान व हरियाणा के मध्य कुल 1262 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ हरियाणा के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है तथा हरियाणा के साथ भी राजस्थान के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है। ➯हरियाणा के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की सीमा सर्वाधिक व जयपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉उत्तर प्रदेश- ➯राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मध्य कुल 877 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। तथा उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। ➯उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व धौलपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉मध्य प्रदेश- ➯राजस्थान के साथ सर्वाधिक लम्बी सीमा मध्य प्रदेश की लगती है। ➯राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य कुल 1600 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। तथा मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। ➯मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के झालावाड़ जिले की सीमा सर्वाधिक व भीलवाड़ा जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉गुजरात- ➯राजस्थान व गुजरात के मध्य कुल 1022 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है। ➯राजस्थान के साथ गुजरात के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। तथा गुजरात के साथ राजस्थान के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। ➯गुजरात के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व बाड़मेर जिले की सीमा सबसे कम लगती है। 👉राजस्थान के कुल 4 जिले ऐसे है जिनकी सीमा एक से अधिक या 2-2 राज्यों के साथ लगती है जैसे- 1. हनुमानगढ़- ➯राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के साथ पंजाब व हरियाणा की सीमा लगती है। 2. भरतपुर- ➯राजस्थान के भरतपुर जिले के साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। 3. धौलपुर- ➯राजस्थान के धौलपुर जिले के साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा लगती है। 4. बांसवाड़ा- ➯राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के साथ मध्य प्रदेश व गुजरात की सीमा लगती है। 👉झालावाड़- ➯राजस्थान में सर्वाधिक लम्ब अंतर्राज्यीय सीमा झालावाड़ की है जो की मध्य प्रदेश के साथ लगती है। 👉बाड़मेर- ➯राजस्थान में सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा बाड़मेर की है जो की गुजरात के साथ लगती है। | |||||||||||||||||||||
राजस्थान के सीमावर्ती जिले | |||||||||||||||||||||
👉25 जिले- ➯राजस्थान के कुल 25 जिले ऐसे है जो अंतर्राष्ट्रीय तथा अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे- (श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, चूरू. भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर) 👉राजस्थान के कुल 4 जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है जैसे- 1. श्री गंगानगर 2. बीकानेर 3. जैसलमेर 4. बाड़मेर 👉राजस्थान के कुल 23 जिले अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे- (श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर, चूरू. भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर) 👉राजस्थान के कुल 2 जिले ऐसे है जो की अंतराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनो सीमा को छूते है। जैसे- 1. श्री गंगानगर 2. बाड़मेर 1. श्री गंगानगर- ➯राजस्थान का श्री गंगानगर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ बनाता है। 2. बाड़मेर- ➯राजस्थान का बाड़मेर जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा गुजरात के साथ बनाता है। |
राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Fantastic questions sirji
ReplyDeleteजीके क्लास में आपका स्वागत है, जीके क्लास में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Deletehelo sir raj.ke dist. ki sima rajyo se kitni lagti h par dist. ki alg-alg
ReplyDeleteराजस्थान का भूगोल एक परिचय में दिया हुआ है इस पोस्ट पे जाकर देख सकते हो। कमेंट करने के लिए धन्यवाद जीके क्लास में आपका स्वागत है।
ReplyDelete