Ads Area

राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा

राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा-

  • 1. अंतर्राज्यीय सीमा (पड़ोसी राज्य)
  • 2. राजस्थान के सीमावर्ती जिले


1. अंतर्राज्यीय सीमा (पड़ोसी राज्य)-

  • राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर है।
  • राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा कुल 5 राज्यों को छूती है।

#राज्यअंतर्राज्यीय सीमा
1पंजाब89 किलोमीटर
2हरियाणा1262 किलोमीटर
3उत्तर प्रदेश877 किलोमीटर
4मध्य प्रदेश1600 किलोमीटर
5गुजरात1022 किलोमीटर

कुल4850 किलोमीटर


पंजाब-

  • राजस्थान के साथ सबसे कम सीमा पंजाब की लगती है।
  • राजस्थान व पंजाब के मध्य कुल 89 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है।
  • पंजाब के साथ राजस्थान के दो जिलों श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ की सीमा लगती है जिनमें से पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा श्री गंगानगर जिले की व सबसे कम सीमा हनुमानगढ़ जिले की लगती है।
  • राजस्थान के साथ पंजाब के दो जिलों फाजिल्का व मुक्तसर की सीमा लगती है।


हरियाणा-

  • राजस्थान व हरियाणा के मध्य कुल 1262 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है।
  • राजस्थान के साथ हरियाणा के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है तथा हरियाणा के साथ भी राजस्थान के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है।
  • हरियाणा के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की सीमा सर्वाधिक व जयपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है।


उत्तर प्रदेश-

  • राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मध्य कुल 877 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है।
  • राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। तथा उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है।
  • उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व धौलपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है।


मध्य प्रदेश-

  • राजस्थान के साथ सर्वाधिक लम्बी सीमा मध्य प्रदेश की लगती है।
  • राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य कुल 1600 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है।
  • राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। तथा मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है।
  • मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के झालावाड़ जिले की सीमा सर्वाधिक व भीलवाड़ा जिले की सीमा सबसे कम लगती है।


गुजरात-

  • राजस्थान व गुजरात के मध्य कुल 1022 किलोमीटर लम्बी सीमा लगती है।
  • राजस्थान के साथ गुजरात के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। तथा गुजरात के साथ राजस्थान के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है।
  • गुजरात के साथ राजस्थान के उदयपुर जिले की सीमा सर्वाधिक व बाड़मेर जिले की सीमा सबसे कम लगती है।


राजस्थान के कुल 4 जिले ऐसे है जिनकी सीमा एक से अधिक या 2-2 राज्यों के साथ लगती है जैसे-

  • 1. हनुमानगढ़ जिला
  • 2. भरतपुर जिला
  • 3. धौलपुर जिला
  • 4. बांसवाड़ा जिला


1. हनुमानगढ़ जिला-
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के साथ पंजाब व हरियाणा की सीमा लगती है।


2. भरतपुर जिला-
  • राजस्थान के भरतपुर जिले के साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है।


3. धौलपुर जिला-
  • राजस्थान के धौलपुर जिले के साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा लगती है।


4. बांसवाड़ा जिला-
  • राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के साथ मध्य प्रदेश व गुजरात की सीमा लगती है।


झालावाड़ जिला-
  • राजस्थान में सर्वाधिक लम्ब अंतर्राज्यीय सीमा झालावाड़ की है जो की मध्य प्रदेश के साथ लगती है।


बाड़मेर जिला-
  • राजस्थान में सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा बाड़मेर की है जो की गुजरात के साथ लगती है।


2. राजस्थान के सीमावर्ती जिले-


25 जिले-
  • राजस्थान के कुल 25 जिले ऐसे है जो अंतर्राष्ट्रीय तथा अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे-

  • श्री गंगानगर जिला
  • हनुमानगढ़ जिला
  • झुन्झुनू जिला
  • सीकर जिला
  • जयपुर जिला
  • चूरू जिला
  • भरतपुर जिला
  • अलवर जिला
  • धौलपुर जिला
  • करौली जिला
  • सवाई माधोपुर जिला
  • बारा जिला
  • झालावाड़ जिला
  • कोटा जिला
  • भीलवाड़ा जिला
  • चित्तौड़गढ़ जिला
  • बांसवाड़ा जिला
  • प्रतापगढ़ जिला
  • डूंगरपुर जिला
  • उदयपुर जिला
  • जालोर जिला
  • सिरोही जिला
  • बाड़मेर जिला
  • बीकानेर जिला
  • जैसलमेर जिला


राजस्थान के कुल 4 जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है जैसे-

  • 1. श्री गंगानगर जिला
  • 2. बीकानेर जिला
  • 3. जैसलमेर जिला
  • 4. बाड़मेर जिला


राजस्थान के कुल 23 जिले अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित है जैसे-

  • श्री गंगानगर जिला
  • हनुमानगढ़ जिला
  • झुन्झुनू जिला
  • सीकर जिला
  • जयपुर जिला
  • चूरू जिला
  • भरतपुर जिला
  • अलवर जिला
  • धौलपुर जिला
  • करौली जिला
  • सवाई माधोपुर जिला
  • बारा जिला
  • झालावाड़ जिला
  • कोटा जिला
  • भीलवाड़ा जिला
  • चित्तौड़गढ़ जिला
  • बांसवाड़ा जिला
  • प्रतापगढ़ जिला
  • डूंगरपुर जिला
  • उदयपुर जिला
  • जालोर जिला
  • सिरोही जिला
  • बाड़मेर जिला


राजस्थान के कुल 2 जिले ऐसे है जो की अंतराष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनो सीमा को छूते है। जैसे-

  • 1. श्री गंगानगर जिला
  • 2. बाड़मेर जिला


1. श्री गंगानगर जिला-
  • राजस्थान का श्री गंगानगर जिला अंतराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ बनाता है।


2. बाड़मेर जिला-
  • राजस्थान का बाड़मेर जिला अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ तथा अंतर्राज्यीय सीमा गुजरात के साथ बनाता है।

Post a Comment

4 Comments
  1. Replies
    1. जीके क्लास में आपका स्वागत है, जीके क्लास में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

      Delete
  2. helo sir raj.ke dist. ki sima rajyo se kitni lagti h par dist. ki alg-alg

    ReplyDelete
  3. राजस्थान का भूगोल एक परिचय में दिया हुआ है इस पोस्ट पे जाकर देख सकते हो। कमेंट करने के लिए धन्यवाद जीके क्लास में आपका स्वागत है।

    ReplyDelete

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads