Ads Area

राजस्थान में नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर

राजस्थान के प्रमुख नगरनदी
कोटाचम्बल नदी
झालावाड़काली सिंध नदी
चित्तौड़गढ़बेड़च नदी
टोंकबनास नदी
हनुमानगढ़घग्घर नदी
गुलाबपुराखारी नदी
जालौरसुकड़ी नदी
अनुपगढ़घग्घर नदी
नाथद्वारा (राजसमंद)बनास नदी
भीलवाड़ाकोठारी नदी
विजयनगरखारी नदी
बालोतरा (बाड़मेर)लूनी नदी
पालीबांडी नदी
सुमेरपुर (पाली)जवाई नदी
आसींद (भीलवाड़ा)खारी नदी
सवाई माधोपुरबनास नदी
सूरतगढ़घग्घर नदी

राजस्थान में नदियों के किनारे स्थित प्रमुख नगर विस्तार पूर्वक-

1. कोटा (राजस्थान)-
➧राजस्थान का कोटा नगर चम्बल नदी के किनारे बसा हुआ है।

2. झालावाड़ (राजस्थान)-
➧राजस्थान का झालावाड़ नगर काली सिंध नदी के किनारे बसा हुआ है।

3. चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)-
➧राजस्थान का चित्तौड़गढ़ नगर बेड़च नदी के किनारे बसा हुआ है।

4. टोंक (राजस्थान)-
➧राजस्थान का टोंक नगर बनास नदी के किनारे बसा हुआ है।

5. हनुमानगढ़ (राजस्थान)-
➧राजस्थान का हनुमानगढ़ नगर घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है।

6. गुलाबपुरा (राजस्थान)-
➧राजस्थान का गुलाबपुरा नगर खारी नदी के किनारे बसा हुआ है।

7. जालौर (राजस्थान)-
➧राजस्थान का जालौर नगर सुकड़ी नदी के किनारे बसा हुआ है।

8. अनुपगढ़ (राजस्थान)-
➧राजस्थान का अनुपगढ़ नगर घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है।

9. नाथद्वारा (राजसमंद, राजस्थान)-
➧राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले का नाथद्वारा नगर बनास नदी के किनारे बसा हुआ है।

10. भीलवाड़ा (राजस्थान)-
➧राजस्थान का भीलवाड़ा नगर कोठारी नदी के किनारे बसा हुआ है।

11. विजयनगर (राजस्थान)-
➧राजस्थान का विजयनगर नगर खारी नदी के किनारे बसा हुआ है।

12. बालोतरा (बाड़मेर, राजस्थान)-
➧राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले का बालोतरा नगर लूनी नदी के किनारे बसा हुआ है।

13. पाली (राजस्थान)-
➧राजस्थान का पाली नगर बांडी नदी के किनारे बसा हुआ है।

14. सुमेरपुर (पाली, राजस्थान)-
➧राजस्थान राज्य के पाली जिले का सुमेरपुर नगर जवाई नदी के किनारे बसा हुआ है।

15. आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान)-
➧राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले का आसींद नगर खारी नदी के किनारे बसा हुआ है।

16. सवाई माधोपुर (राजस्थान)-
➧राजस्थान का सवाई माधोपुर नगर बनास नदी के किनारे बना हुआ है।

17. सूरतगढ़ (राजस्थान)-
➧राजस्थान का सूरतगढ़ नगर घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad