मुद्रा बैंक (Mudra Bank)-
- Mudra Bank का पूरा नाम- माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
- Mudra Bank Full Form- Micro Units Development and Refinance Agency
मुद्रा बैंक की स्थापना (Establishment of Mudra Bank)-
- भारत में मुद्रा बैंक की स्थापना सन् 2015 में की गई थी।
- भारत में मुद्रा बैंक की स्थापना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana- PMMY) के तहत की गई थी।
मुद्रा बैंक का उद्देश्य (Objective of Mudra Bank)-
- मुद्रा बैंक का उद्देश्य सूक्ष्म इकाइयों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना है। जैसे- फुटकर विक्रेता
मुद्रा बैंक (Mudra Bank)-
- मुद्रा बैंक एक पुनर्वित्त संस्था है।
- मुद्रा बैंक कृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध नहीं करवाता है।
- मुद्रा बैंक भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India- SIDBI) के अधिन कार्य करता है।
- भारती लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India- SIDBI) का मुख्यालय लखनव (उत्तर प्रदेश) में स्थित है।
मुद्रा बैंक के अधिन तीन प्रकार के ऋण (Loan) दिए जाते है जैसे-
- 1. शिशु ऋण (Shishu Loan)
- 2. किशोर ऋण (Kishore Loan)
- 3. तरुण ऋण (Tarun Loan)
1. शिशू ऋण (Shishu Loan)-
- मुद्रा बैंक के द्वारा शिशू ऋण में 50,000 रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
2. किशोर ऋण (Kishore Loan)-
- मुद्रा बैंक के द्वारा तरुण ऋण में 50,000 से 5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
3. तरुण ऋण (Tarun Loan)-
- मुद्रा बैंक के द्वारा किशोर ऋण में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।