Ads Area

सहकारी बैंक (Cooperative Bank)

सहकारी बैंक (Cooperative Bank)-

  • वे बैंक जो सहकारिता के सिद्धान्त पर कार्य करते है सहकारी बैंक कहलाते है।
  • सहकारिता के सिद्धान्त में निम्नलिखित तत्व शामिल है जैसे-
  • (I) एक सब के लिए, सब एक के लिए
  • (II) खुली सदस्यता
  • (III) लोकतांत्रिक नियत्रण
  • (IV) पेशेवर प्रबंधन


सहकारी बैंक के प्रकार (Types of Cooperative Bank)-

  • सहकारी बैंक दो प्रकार के होते है जैसे-
  • 1. शहरी सहकारी बैंक (Urban Cooperative Bank)
  • 2. राज्य सहकारी बैंक (State Cooperative Bank)


1. शहरी सहकारी बैंक (Urban Cooperative Bank)-

  • शहरी सहकारी बैंकों की स्थापना राज्य सरकार के अधिनियम के माध्यम से की जाती है।
  • शहरी सहकारी बैंकों का नियमन क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के द्वारा किया जाता है।


2. राज्य सहकारी बैंक (State Cooperative Bank)-

  • राज्य सहकारी बैंकों की स्थापना राज्य सरकार के अधिनियम (कानून) के माध्यम से की जाती है।
  • राज्य सहकारी बैंकों को नियमन राज्य सरकार तथा RBI दोनों के द्वारा किया जाता है।
  • राज्य सहकारी बैंकों की पुनर्वित्त संस्था NABARD है।
  • NABARD का पूरा नाम- National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)
  • राज्य सहकारी बैंक दो प्रकार के होते है जैसे-
  • (I) अल्पकालिक ऋण देने वाले बैंक (Short Term Lending Bank)
  • (II) दीर्घकालिक ऋण देने वाले बैंक (Long Term Lending Bank)


(I) अल्पकालिक ऋण देने वाले बैंक-

  • अल्पकालिक ऋण देने वाले बैंकों की संरचना त्रिस्तरीय है जैसे-
  • (A) APEX Bank- ये बैंक राज्य स्तर पर होते है।
  • (B) जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक (District Central Cooperative Banks -DCCBs)- ये बैंक जिला स्तर पर होते है।
  • (C) प्राथमिक कृषि साख समिति (Primary Agricultural Credit Society - PACS)- ये ग्राम स्तर पर होती है।


(II) दीर्घकालिक ऋण देने वाले बैंक (Long Term Lending Bank)-

  • दीर्घकालिक ऋण देने वाले बैंको की संरचना द्विस्तरीय होती है अर्थात् ये दो प्रकार के होते है जैसे-
  • (A) राज्य भूमि विकास बैंक (State Land Development Bank- SLDB)- ये राज्य स्तर पर होते है।
  • (B) प्राथमिक भूमि विकास बैंक (Primary Land Development Bank- PLDB)- ये जिला स्तर पर होते है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad