Ads Area

कनाडा के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश (Major Industrial Regions of Canada)

कनाडा के औद्योगिक प्रदेश (Industrial Regions of Canada)-

  • 1. ओंटेरियो तथा सेंट लॉरेंस प्रदेश (Ontario and Saint Lawrence Region)
  • 2. प्रेयरीज प्रदेश (Prairies Region)
  • 3. प्रशांत तटीय प्रदेश (Pacific Coastal Region)


1. ओंटेरियो तथा सेंट लॉरेंस प्रदेश (Ontario and Saint Lawrence Region)-

  • (I) हैमिल्टन (Hamilton)- हैमिल्टन लौह इस्पात उद्योग (Iron and Steel Industry) के लिए प्रसिद्ध है।
  • (II) साल्ट सेंट मैरी (Sault Saint Marie)- साल्ट सेंट मैरी लौह इस्पात उद्योग (Iron and Steel Industry) के लिए प्रसिद्ध है।
  • (III) सडबरी (Sudbury)- सडबरी निकल (Nickel) व प्लेटिनम (Platinum) उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
  • (IV) विंडसर (Windsor)- विंडसर ऑटोमोबाइल (Automobile) उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
  • (V) होलिंगर खान (Hollinger Mines)- होलिंगर खान सोने की खान (Gold Mones) के लिए प्रसिद्ध है।
  • (VI) मान्ट्रियल (Montreal)- मान्ट्रियल अखबारी कागज उद्योग (Newspaper Industry) के लिए प्रसिद्ध है।
  • (VII) हाइबर्निया क्षेत्र, न्यूफाउंडलैंड (Hibernia Region, Newfoundland)- हाइबर्निया क्षेत्र तेल एवं प्राकृतिक गैस (Oil and Natural Gas) के लिए प्रसिद्ध है।
  • (VIII) कार्नर ब्रुक्स, न्यूफाउंडलैंड (Corner Brooks City, Newfoundland)- कार्नर ब्रुक्स कागज (Paper) उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
  • (IX) नोवा स्कोशिया (Nova Scotia)- नोवा स्कोशिया सेव (Apple) के लिए प्रसिद्ध है।


2. प्रेयरीज प्रदेश (Prairies Region)-

  • टर्नर वैली, कैलगरी (Turner Valley, Calgary)- टर्नर वैली तेल व प्राकृतिक गैस (Oil and Natural Gas) के लिए प्रसिद्ध है।


3. प्रशांत तटीय प्रदेश (Pacific Coastal Region)-

  • सुलीवान माइंस (Sullivan Mines)- सुलीवान माइंस सीसा (Lead), जस्ता (Zinc) के लिए प्रसिद्ध है।

  • वैंकूवर (Vancouver)- वैंकूवर लुगदी उद्योग (Lumbering Industry- Paper and Pulp) के लिए प्रसिद्ध है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad