Ads Area

दक्षिण अमेरिका के प्रमुख पर्वत (Major Mountains of South America)

दक्षिण अमेरिका के पर्वत (Mountains of South America)

    • 1. एंडीज पर्वत (Andes Mountain)-


    1. एंडीज पर्वत (Andes Mountain)-

    • एंडीज़ पर्वत दक्षिण अमेरिका (South America) के पश्चिम (West) में स्थित नवीन वलित पर्वत (Young Fold Mountain) है।
    • निर्माण (Formation)- एंडीज पर्वत का निर्माण दक्षिण अमेरिकी प्लेट (South American Plate) तथा नाजका प्लेट (Nazca Plate) के अभिसरण (Convergence) से हुआ है।
    • विशेषताएं-
    • विश्व की सबसे लम्बी महाद्वीपीय पर्वत श्रेणी (World's Longest Continental Mountain Range) एंडीज पर्वतमाला है।
    • एंडीज पर्वतमाला दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के कुल 7 देशों में विस्तृत (Extended) है।
    • दक्षिणी गोलार्द्ध (Southern Hemisphere) व पश्चिमी गोलार्द्ध (Western Hemisphere) की सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी (Highest Mountain Range) एंडीज पर्वतमाला है।
    • एंडीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी (Highest Peak) अकोंकागुआ (Aconcagua) है।
    • एंडीज पर्वत की सर्वोच्च चोटी अकोंकागुआ चोटी अर्जेंटीना (Argentina) में स्थित है।
    • एंडीज पर्वतमाला की अन्य ज्वालामुखी चोटियाँ-
      • (I) ओजस डेल सलादो (Ojos Del Salado)- (Argentina-Chili)
      • (II) चिंबराजो (Chimborazo)
      • (III) कोटोपैक्सी (Cotopaxi)
    • चिंबोराजो चोटी या चिंबराजो चोटी पृथ्वी के केंद्र से सर्वाधिक दूर स्थित है क्योंकि यह विषुवतरेखीय (Equatorial Region) क्षेत्र में स्थित है।
    • एंडीज पर्वत पर गहन वनस्पति (Dense Vegetation) एवं जैव विविधता (Biodiversity) पायी जाती है।
    • एंजीड पर्वत के पूर्वी ढाल (Eastern Slope) पर 'मोंटाना वन' (Montana Forest) पाये जाते हैं।


    नदियाँ (Rivers)-

    • एंडीज पर्वतमाला की प्रमुख नदियाँ-
      • (I) अमेजन नदी (Amazon River)
      • (II) कोलोराडो नदी (Colorado River)


    पठार (Plateau)-

    • बोलीविया पठार (Bolivia Plateau)- 

    • एंडीज पर्वतमाला में बोलीविया पठार (Bolivia Plateau) स्थित है।

    • बोलीविया का पठार अंतः पर्वतीय पठार (Inter-Montane Plateau) है।


    खनिज (Minerals)-

    • एंडीज पर्वतमाला पर निम्नलिखित खनिज पाये जाते हैं।-
      • (I) ताँबा (Copper)
      • (II) सोना (Gold)


    पशु (Animals)-

    • एंडीज पर्वतमाला पर निम्नलिखित पशु पाये जाते हैं।
      • (I) लामा (Lama)
      • (II) अल्पाका (Alpaca)
      • (III) चिनचिला (Chinchilla)

    Post a Comment

    0 Comments

    Top Post Ad

    Below Post Ad