दामोदर नदी (Damodar River)-
- उद्गम (Origin)- दामोदर नदी का उद्गम छोटानागपुर के पठार (Chhota Nagpur Plateau) से होता है।
- संगम (Falls in)- दामोदर नदी का संगम पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुगली नदी (Hooghly River) में होता है। अर्थात् दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में हुगली नदी में आकर मिल जाती है।
- प्रमुख सहायक नदी (Main Tributary)- दामोदर नदी की प्रमुख सहायक नदी बराकर नदी (Barakar River) है।
- विशेषताएं-
- दामोदर नदी भ्रंश घाटी (Rift Valley) में बहती है।
- दामोदर नदी क्षेत्र में भ्रंश घाटी में कोयले के भण्डार (Coal Reserves) मिलते हैं।
- दामोदर नदी क्षेत्र में भ्रंश घाटी को "भारत की रुर घाटी" (Ruhr Valley of India) कहते हैं।
- दामोदर नदी से बंगाल में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है।
- पश्चिम बंगाल में दामोदर नदी को "बंगाल का शोक" (Sorrow of Bengal) कहा जाता है।
- दामोदर नदी अत्यधिक प्रदूषित नदी (Highly Polluted River) है।
- दामोदर नदी जैविक रूप से मृत नदी (Biologically Dead River) है।
- दामोदर नदी हुगली नदी की सहायक नदी (Tributaries) है।
दामोदर नदी घाटी परियोजना (Damodar River Valley Project)-
- दामोदर नदी पर भारत की पहली बहुउद्धेश्यीय परियोजना "दामोदर नदी घाटी परियोजना" (Damodar River Valley Project) चल रही है।
- दामोदर नदी घाटी परियोजना "टेनेसी नदी परियोजना" (Tennessee River Project) के आधार पर चलायी गई है।
दामोदर नदी पर स्थित बाँध (Dam on Damodar River)-
- दामोदर नदी घाटी परियोजना के तहत दामोदर नदी पर निम्नलिखित बांध बनाये गये है।-
- (I) कोनार बाँध (Konar Dam)
- (II) मैथोन बाँध (Maithon Dam)
- (III) तिलैया बाँध (Tilaiya Dam)
- (IV) पंचेत बाँध (Panchet Dam)