Ads Area

हुगली नदी (Hooghly River)

हुगली नदी (Hugli River / Hooghly River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- हुगली नदी का उद्गम पश्चिम बंगाल के फरक्का नामक स्थान से होता है।
  • विशेषताएं-
  • हुगली नदी गंगा नदी की वितरिका (Distributary) है।
  • फरक्का बैराज (Farakka Barrage) हुगली नदी में अवसाद (Sediments) साफ करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है।
  • किनारे (On Bank)- हुगली नदी के किनारे कोलकता (Kolkata) स्थित है।
  • हुगली नदी के तल में अवसाद जमा होने के कारण हुगली नदी क्षेत्र में बाढ़ की समस्या (Flooding Problem) उत्पन्न होती है।
  • हुगली नदी को विश्वासघाती नदी (Treacherous River) भी कहा जाता है।


हुगली नदी की सहायक नदी (Tributary of Hooghly River)-

  • (I) दामोदर नदी (Tributary River)
  • (II) मयूराक्षी नदी (Mayurakshi River)


हुगली नदी के किनारे स्थित बंदरगाह (Port on Bank of Hooghly River)-
  • (I) कोलकता बंदरगाह (Kolkata Port)

  • (II) हल्दिया बंदरगाह (Haldia Port)


(I) कोलकता बंदरगाह (Kolkata Port)-

  • कोलकता बंदरगाह हुगली नदी के किनारे स्थित है।


(II) हल्दिया बंदरगाह (Haldia Port)-

  • हल्दिया बंदरगाह हुगली नदी के किनारे स्थित है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)-

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads