Ads Area

झेलम नदी (Jhelum River)

झेलम नदी (Jhelum River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • प्राचीन नाम (Ancient Name)- वितस्ता नदी (Vitasta River)
  • लम्बाई (Length)- 725 किलोमीटर
  • उद्गम (Origin)- झेलम नदी का उद्गम जम्मू कश्मीर की पीरपंजाल श्रेणी (Pirpanjal Range) के वेरीनाग झरने (Verinag Spring) से होता है।
  • संगम (Falls in)- झेलम नदी का संगम पाकिस्तान में झंग (Jhang) नामक स्थान पर चिनाब नदी (Chenab River) में होता है। अर्थात् झेलम नदी पाकिस्तान के झंग नामक स्थान पर चिनाब नदी में मिल जाती है।
  • विशेषताएं-
  • झेलम नदी का बहाव क्षेत्र भारत तथा पाकिस्तान की सीमा पर है।
  • झेलम नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है।
  • प्रमुख सहायक नदी (Major Tributary)- झेलम नदी की प्रमुख सहायक नदी किशनगंगा नदी (Kishanganga River) है।
  • किशनगंगा नदी को नीलम नदी (Neelam River) भी कहा जाता है।
  • झील (Lake)- झेलम नदी वुलर झील (Wular Lake) का निर्माण करती है।
  • वुलर झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। (Largest Freshwater Lake in India)
  • किनारे (On Bank)- झेलम नदी के किनारे श्रीनगर (Srinagar) स्थित है।


झेलम नदी पर चल रही परियोजनाएं (Ongoing Projects on Jhelum River)-

  • (I) किशनगंगा परियोजना (Kishanganga Project)
  • (II) तुलबुल परियोजना (Tulbul Project)
  • (III) उरी परियोजना (Uri Project)


(I) किशनगंगा परियोजना (Kishanganga Project)-
  • किशनगंगा परियोजना झेलम नदी पर चल रही है।


(II) तुलबुल परियोजना (Tulbul Project)-
  • तुलबुल परियोजना झेलम नदी पर चल रही है।


(III) उरी परियोजना (Uri Project)-
  • उरी परियोजना झेलम नदी पर चल रही है।

Post a Comment

2 Comments
  1. अच्छा जानकारी

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, 'GK Class' में आपका स्वागत है।

      Delete

Top Post Ad

Below Post Ad