Ads Area

रावी नदी (Ravi River)

रावी नदी (Ravi River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • प्राचीन नाम (Ancient Name)- पुरुष्णी नदी (Purushni River) या इरावती नदी (Iravati River)
  • लम्बाई (Length)- 725 किलोमीटर
  • उद्गम (Origin)- रावी नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के पास बारा भंगल गाँव (Bara Bhangal Village) से होता है।
  • संगम (Falls in)- रावी नदी का संगम पाकिस्तान के सराय सिन्धु (Sarai Sindhu) नामक स्थान पर चेनाब नदी होता है। अर्थात् रावी नदी पाकिस्तान के सराय सिन्धु नामक स्थान पर चेनाब नदी में मिल जाती है।
  • विशेषताएं-
  • रावी नदी हिमाचल प्रदेश में चंबा घाटी (Chamba Valley) से बहती है।

  • रावी नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है।

  • रावी नदी हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा पंजाब से होते हुए भारत पाकिस्तान सीमा (Indo-Pakistan Border) पर बहते हुए चेनाब नदी में मिल जाती है।
  • किनारे (On Bank)- रावी नदी के किनार लाहौर (Lahore) स्थित है।


रावी नदी पर चल रही परियोजनाएं (Ongoing Projects on Ravi River)-

  • (I) चमेरा परियोजना (Chamera Projects)
  • (II) रंजीत सागर परियोजना (Rajnit Sagar Project) या थीन परियोजना (Thein Project)
  • (III) शाहपुरकंडी परियोजना (Shahpurkandi Project)


(I) चमेरा परियोजना (Chamera Projects)- 

  • चमेरा परियोजना रावी नदी पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रही है।


(II) रंजीत सागर परियोजना (Rajnit Sagar Project) या थीन परियोजना (Thein Project)-

  • रंजीत सागर परियोजना या रंजीत सागर थीन परियोजना रावी नदी पर  पंजाब (Punjab) चल रही है।


(III) शाहपुरकंडी परियोजना (Shahpurkandi Project)-

  • शाहपुरकंडी परियोजना रावी नदी पर पंजाब (Punjab) में चल रही है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads