Ads Area

एशिया के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश (Major Industrial Regions of Asia)

एशिया के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश (Major Industrial Regions of Asia)-

  • (A) चीन के प्रमुख उद्योग (Major Industry of China)
  • (B) जापान के प्रमुख उद्योग (Major Industry of Japan)
  • (C) पाकिस्तान के प्रमुख उद्योग (Major Industry of Pakistan)

  • (D) ईरान में प्रमुख तेल क्षेत्र (Major Oil Fields in Iran)

  • (E) इराक में प्रमुख तेल क्षेत्र (Oil Fields in Iraq)

  • (F) इजराइल में तेल शोधनशाला (Oil Refinery of Israel


(A) चीन के प्रमुख उद्योग (Major Industry of China)-

    • 1. लौह एवं स्पात उद्योग (Iron and Steel Industry)
    • 2. कोयला उद्योग (Coal Industry)
    • 3. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)
    • 4. वस्त्र उद्योग (Textile Industry)

    • 5. टिन उद्योग (Tin Industry)


      1. लौह एवं स्पात उद्योग (Iron and Steel Industry)-

      • चीन में निम्नलिखित स्थानों पर लौह एवं स्पात उद्योग (Iron and Steel) स्थित है।-
        • (I) शैयांग (Shenyang)
        • (II) फुसबन (Fusbun)
        • (III) अनशान (Anshan)
      • उपर्युक्त तीनों स्थानों को मुकदेन त्रिभुज (Mukden Triangle) कहा जाता है।
      • मुकदेन त्रिभुज मंचुरिया के मैदान (Manchuria Plain) में स्थित है।


      2. कोयला उद्योग (Coal Industry)-

      • चीन में निम्नलिखित स्थानों पर कोयला उद्योग स्थित है।-
        • (I) शानसी (Shanxi)
        • (II) शांझी (Shaanxi)
        • (III) शानडोंग (Shandong)


      3. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)-

      • चीन में निम्नलिखित स्थानों पर सूती वस्त्र उद्योग स्थित है।-
        • (I) शंघाई (Shanghai)
        • (II) केंटन (Canton)-Guangzhou


      4. वस्त्र उद्योग (Textile Industry)-

      • चीन में निम्नलिखित स्थानों पर वस्त्र उद्योग स्थित है।-
        • (I) बीजिंग (Bejing)


      5. टिन उद्योग (Tin Industry)-

      • चीन में निम्नलिखित स्थानों पर टिन उद्योग स्थित है।-
        • (I) युनान (Yunan)


      (B) जापान के प्रमुख उद्योग (Major Industry of Japan)-

      • 1. ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry)
      • 2. जलपोत उद्योग (Ship Industry)
      • 3. एयक्राफ्ट उद्योग (Aircraft Industry)
      • 4. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)
      • 5. लौह एवं स्पात उद्योग (Iron and Steel Industry)


      1. ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry)-

      •  जापान में निम्नलिखित स्थानों पर ऑटोमोबाइल उद्योग स्थित है।-
      • (I) टोक्यो (Tokyo)
      • (II) योकोहामा (Yokohama)
      • (III) कावासाकी प्रदेश (Kawasaki Region) या कैहिन प्रदेश (Keihin Region) या कांटो प्रदेश या क्वांटो प्रदेश (Kwanto Region)

      • (VI) नगोया प्रदेश (Nagoya Region)


      2. जलपोत उद्योग (Ship Industry)-

      • जापान में निम्नलिखित स्थानों पर जलपोत उद्योग स्थित है।
      • (I) टोक्यो (Tokyo)
      • (II) योकोहामा (Yokohama)
      • (III) कावासाकी प्रदेश (Kawasaki Region) या कैहिन प्रदेश (Keihin Region) या कांटो प्रदेश या क्वांटो प्रदेश (Kwanto Region)

      • (IV) यवाता-नागासाकी प्रदेश (Yawata-Nagasaki Region) या कीटो-क्यूशू प्रदेश (Kito-Kyusu Region)


      3. एयक्राफ्ट उद्योग (Aircraft Industry)-

      • जापान में निम्नलिखित स्थानों पर एयक्राफ्ट उद्योग स्थित है।-
      • (I) नगोया प्रदेश (Nagoya Region)


      4. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)-

      • जापान में निम्नलिखित स्थानों पर सूती वस्त्र उद्योग स्थित है।-
      • (I) ओसाका-कोबे प्रदेश (Osaka-Kobe Region) या किन्ही प्रदेश (Kinki Region)
      • ओसाका (Osaka) को जापान का मैनचेस्टर (Manchester of Japan) कहा जाता है।


      5. लौह एवं स्पात उद्योग (Iron and Steel Industry)-

      • जापान में निम्नलिखित स्थानों पर लौह एवं स्पात उद्योग स्थित है।-
      • (I) यवाता-नागासाकी प्रदेश (Yawata-Nagasaki Region) या कीटो-क्यूशू प्रदेश (Kito-Kyusu Region)


      (C) पाकिस्तान के प्रमुख उद्योग (Major Industry of Pakistan)-

        • 1. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)
        • 2. कागज उद्योग (Paper Industry)
        • 3. कोयला उद्योग (Coal Industry)


        1. सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)-

        • पाकिस्तान में निम्नलिखित स्थानों पर सूती वस्त्र उद्योग स्थित है।-
        • (I) लाहौर
        • (II) मुल्तान
        • (III) कराची


        2. कागज उद्योग (Paper Industry)-

        • पाकिस्तान में निम्नलिखित स्थानों पर कागज उद्योग स्थित है।-
        • (I) नौशेरा (Naushera)


        3. कोयला उद्योग (Coal Industry)-

        • पाकिस्तान में निम्नलिखित स्थानों पर कोयला उद्योग स्थित है।-
        • (I) क्वेट्टा (Quetta)


        (D) ईरान में प्रमुख तेल क्षेत्र (Major Oil Fields in Iran)-

        • ईरान में निम्नलिखित स्थानों पर तेल पाया जाता है।-
        • (I) लाली (Lali)
        • (II) नफ्त सेफिद (Neft Sefid)
        • (III) हफ्त केल (Haft Kel)
        • (IV) अघाजीर (Aghajari)
        • (V) मस्जिद-ए-सुलेमान (Masjed-e-Soleymen)
        • (VI) डुगुनबडन (Dogonbadan) या गचसारन (Gachsaran)


        तेल शोधनशालाएं (Oil Refineries)-

        • निम्नलिखित स्थानों पर तेल शोधनशालाएं स्थित है।-
        • (I) अबादान (Abadan)
        • (II) बंदर-ए-अब्बास (Bandar-e-Abbas)
        • (III) शिराज (Shiraz)
        • (IV) तेहरान (Tehran)
        • (V) कर्मनशाह (Kermanshah)
        • (VI) अराक (Arak)
        • (VII) तार्बिज (Tabriz)


        (E) इराक में प्रमुख तेल क्षेत्र (Oil Fields in Iraq)-

        • इराक में निम्नलिखित स्थानों पर तेल पाया जाता है।
        • (I) किरकुक (Kirkuk)
        • (II) मोसुल (Mosul)
        • (III) अल बसरा (Al Basrah)
        • (IV) नफ्तखानेश (Naftkhanesh)
        • (V) खानक्विन (Khanqin)
        • (VI) रामैला शोधनशाला (Ramaila Refinery)


        (F) इजराइल में तेल शोधनशाला (Oil Refinery of Israel)

        • इजराल में निम्निलिखित स्थानों पर तेल शोधनशाल स्थित है।
        • (I) हैफा (Haifa)

        Post a Comment

        0 Comments

        Top Post Ad

        Below Post Ad