Ads Area

रामगंगा नदी (Ramganga River)

रामगंगा नदी (Ramganga River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- रामगंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड (Uttarakhand) में गैरसन (Gairson) नामक स्थान के पास गढवाल पहाड़ियों (Garhwal Hills) से होता है।
  • संगम (Falls in)- रामगंगा नदी का संगम कन्नौज (Kannauj) के पास गंगा नदी (Ganga River) में होता है। अर्थात् रामगंगा नदी कन्नौज के पास गंगा नदी में आकर मिल जाती है।
  • विशेषताएं-
  • रामगंगा नदी गंगा नदी का बायीं ओर की सहायक नदी है।
  • रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश के नजीबाबद (Najibabad) नामक स्थान से मैदानों में प्रवेश करती है।


रोहिलखण्ड के मैदान (Rohilkhand Plains)-

      • रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश में नजीबाबद नामक स्थान पर जिन मैदानों में प्रवेश करती उन मैदानों को रोहिलखण्ड के मैदान (Rohilkhand Plains) कहा जाता है।


      जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (Jim Corbett National Park)-

      • रामगंगा नदी उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (Jim Corbett National Park) से गुजरती है।

      Post a Comment

      0 Comments

      Top Post Ad

      Android App Download Now

      Below Post Ad

      Latest Post Down Ads