Ads Area

सोन नदी (Son River)

सोन नदी (Son River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- सोन नदी का उद्गम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरकंटक के पठार (Amarkantak Plateau) से होता है।
  • संगम (Falls in)- सोन नदी का संगम पटना (Patna) के पास सोनपुर (Sonpur) नामक स्थान पर गंगा नदी (Ganga River) में होता है। अर्थात् सोन नदी पटना के पास सोनपुर नामक स्थान पर गंगा नदी में आकर मिलती है।
  • NCERT के अनुसार सोन नदी पटना के पास आरा (Arrah) नामक स्थान पर गंगा नदी में आकर मिलती है।
  • विशेषताएं-
  • सोन नदी गंगा नदी की दायीं ओर की सहायक नदी है।
  • सोन नदी में सोने के प्लेसर निक्षेप (Placer Deposits of Gold) पाये जाते हैं।


सोन नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Son River)-

  • (I) रिहंद नदी (Rihand River)

  • (II) उत्तरी कोयल नदी (North Koel River)


गोविन्द वल्लभ पंथ सागर जलाशय (Govind Vallabh Panth Sagar Reservoir)-

  • गोविन्द वल्लभ पंथ सागर जलाशय को गोविन्द वल्लभ पंथ झील झील भी कहते हैं।
  • गोविन्द वल्लभ पंथ सागर जलाशय को सोन नदी की सहायक रिहंद नदी पर स्थित रिहंद बांध पर बनाया गया है।
  • गोविन्द वल्लभ पंथ सागर झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है।
  • गोविन्द वल्लभ पंथ सागर झील उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads