Ads Area

घाघरा नदी (Ghaghara River)

घाघरा नदी (Ghaghara River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- घाघरा नदी का उद्गम तिब्बत (Tibet) के मापचाचुंगों हिमनद (Mapchachungo Glacier) से होता है।
  • तिला (Tila Steam), सेती (Seti Stream) व बेरी (Beri Stream) नामक तीन धाराओं के मिलने से घाघरा नदी का निर्माण होता है।
  • संगम (Falls in)- घाघरा नदी का संगम बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) नामक स्थान पर गंगा नदी (Ganga River) में होता है। अर्थात् घाघरा नदी बिहार के छपरा नामक स्थान पर गंगा नदी में आकर मिल जाती है।
  • विशेषताएं-
  • घाघरा नदी गंगा नदी की बायीं ओर की सहायक नदी है।
  • नेपाल (Nepal) में घाघरा नदी को कर्णाली नदी (Karnali River) के नाम से जाना जाता है।
  • घाघरा नदी नेपाल में शीशापानी नामक गोर्ज (Shishapani Gorge) का निर्माण करती है।


घाघरा नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Ghaghara River)-

  • (I) शारदा नदी (Sarda River)

  • (II) राप्ती नदी (Rapti River)


(I) शारदा नदी (Sarda River)-

  • शारदा नदी घाघरा नदी की दायीं ओर की सहायक नदी है।
  • शारदा नदी का बहाव क्षेत्र उत्तराखंड (Uttarakhand) व नेपाल (Nepal) के सीमा क्षेत्र पर है। अर्थात् शारदा नदी उत्तराखंड तथा नेपाल की सीमा पर बहती है।
  • शारदा नदी की सहायक (Tributary) सरयु नदी (Saryu River) है।
  • सरयु नदी की किनारे अयोध्या (Ayodhya) स्थित है।
  • नेपाल में शारदा नदी को काली नदी (Kali River) या चाइक नदी (Chauk River) कहते हैं।


(II) राप्ती नदी (Rapti River)-

  • राप्ती नदी घाघरा नदी की बायीं ओर की सहायक नदी है।

  • राप्ती नदी के किनारे गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad