भारत का वित्त आयोग (Finance Commission of India)-
- वित्त आयोग का गठन (Constitution of Finance Commission)
- वित्त आयोग की संरचना (Composition of Finance Commission)
- वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता (Qualification of Members of Finance Commission)
- वित्त आयोग के अध्यक्ष की योग्यता (Qualification of Chairperson of Finance Commission)
- वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता (Qualification of Members of Finance Commission)
- वित्त आयोग के कार्य (Functions of Finance Commission)
- वर्तमान वित्त आयोग (Current Finance Commission)
वित्त आयोग का गठन (Constitution of Finance Commission)-
- भारत में वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति द्वारा प्रति 5 वर्ष के पश्चात किया जाता है।
वित्त आयोग की संरचना (Composition of Finance Commission)-
- वित्त आयोग में कुल 5 सदस्य होते हैं। जैसे-
- (I) अध्यक्ष- 1
- (II) सदस्य- 4
वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता (Qualification of Members of Finance Commission)-
- वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता का निर्धारण संसद के द्वारा किया जाता है।
वित्त आयोग के अध्यक्ष की योग्यता (Qualification of Chairperson of Finance Commission)-
- (I) सार्वजनिक मामलों का जानकार होना चाहिए।
वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता (Qualification of Members of Finance Commission)-
- (I) आर्थिक मामलों का अनुभवी होना चाहिए (Economy Specialists)
- (II) विधिक मामलों का अनुभवी होना चाहिए (Legal Specialists) (उच्च न्यायालय न्यायाधीश की योग्यताएँ/ Qualification of High Court Judge)
- (III) नागरिक सेवा का अनुभवी होना चाहिए (Experienced in Public Service) (प्रशासन व वित्तीय विशेषज्ञ/ Administration and Financial Expert)
- (IV) सरकारी लेखा सेवा का अनुभवी होना चाहिए (Experienced in Public Accounts)
वित्त आयोग के कार्य (Functions of Finance Commission)-
- (I) अनुच्छेद 270 के तहत आने वाले करों में राज्यों की हिस्सेदारी तय करना।
- (II) राज्यों को दिए जाने वाले अनुदान के बारे में अनुशंसा करना।
- (III) राष्ट्रपति द्वारा दिया गया कोई अन्य कार्य
वर्तमान वित्त आयोग (Current Finance Commission)-
- भारत में वर्तमान में 15वां वित्त आयोग चल रहा है।
- 15वां वित्त आयोग का कार्यकाल 2021-22 से 2025-26 तक है।
- 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष-
- (I) एन. के. सिंह (N. K. Singh)
- 15वें वित्त आयोग के सदस्य-
- (I) अजय नारायण झा (Ajay Narayan Jha)
- (II) प्रो. अनूप सिंह (Prof. Anoop Singh)
- (III) डॉ. अशोक लाहिरी (Dr. Ashok Lahiri)
- (IV) डॉ. रमेश चन्द (Dr. Ramesh Chand)
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-
- वित्त आयोग अर्ध न्यायिक निकाय (Quasi-Judicial Body) है।
- "Quasi Judicial Body" का अर्थ इसके पास सिविल कोर्ट के अधिकार होते हैं। अर्थात् किसी को भी समन भेज सकता है, अपने यहा उपस्थित होने के लिए कह सकता है, सरकारी अधिकारियों से उनके रिकोर्ड मांग सकता है। और किसी से सहायता भी ले सकता है तथा किसी को भी आदेश दे सकते हैं।