Ads Area

विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973)

विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (Foreign Exchange Regulation Act, 1973/ FERA Act, 1973)-

  • FERA Full Form = Foreign Exchange Regulation Act
  • FERA का पूरा नाम = विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (FERA Act) इंदिरा गांधी सरकार के द्वारा सन् 1973 में पारित किया गया था।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (FERA Act) सन् 1973 में लागू किया गया था।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के तहत अवैध विदेशी मुद्रा रखने पर आपराधिक मुकदमा (Criminal Offense/ फौजदारी अपराध) दर्ज किया जाता था।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के तहत आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी हो जाती थी।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के तहत दोषी पाए जाने पर कारावास व जुर्माना दोनों होता था।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के तहत आरोपी को आरोप का 5 गुना जुर्माना लगता था।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के तहत आरोपी व्यक्ति को स्वयं निर्दोष सिद्ध करने का उत्तरदायित्व था।
  • वर्तमान में विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) निरस्त कर दिया गया है।
  • विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA Act, 1973) के स्थान पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (Foreign Exchange Management Act, 1999/ FEMA Act, 1999) लागू किया गया है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

    Post a Comment

    0 Comments

    Below Post Ad

    Latest Post Down Ads